
नोएडा:EROS TIMES: महिला उधमी संगठन द्वारा दो दिवसीय विंटर कार्निवल मेले का आयोजन नोएडा सेक्टर -२१ स्थित जलवायु विहार क्लब मे किया गया।
नोएडा:EROS TIMES:मेले का उद्घाटन एस पी अपराध शाखा प्रीति बाला ने किया और कहा की महिला उधमी संगठन का ये सार्थक प्रयास है जो इस तरह के मेले का आयोजन किया गया है। मुझे इस मेले मे आकर अति प्रसन्ता हुई क्योकि आज जिधर देखे उधर किसी भी कार्यक्रम के आयोजक पुरुष ही होते है मुझे अच्छा लगा की महिलाओ ने मेले का आयोजन किया मै इस मेले के आयोजन के लिए दिल से धन्यवाद करती हुं। महिला उधमी संगठन की अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने बताया, हमने इस मेले सभी तरह के स्टाल जैसे कपडे ,ज्वेलरी ,कॉस्मेटिक ,फर्नीचर ,गिफ्ट आइटम और खाने पीने की व्यवस्था की है ताकि महिलाओ को उनकी जरुरत की सभी चीजे एक स्थान पर मिल जाए, इस मौके पर महिलाओ के मनोरंजन के लिए तम्बोला व अन्य कार्येक्रम भी रखे गये है। संस्था की सचिव माला अरोड़ा ने बताया की इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम कई महीने से तैयारी कर रहे थे जो आज आपके सामने है ,हमने मेले का प्रचार ज्यादा नहीं किया था इसके बावजूद मेले की भीड़ देखकर खुशी हो रही है की हम आयोजन को करने में सफल रहे ,इस मेले मे महिला उधमी संगठन के सदस्य के साथ साथ स्थानीय लोग और महिलाओ के प्रोत्साहन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार के धर्म पत्नी उपस्थित रही ,इस मेले को उन्होंने काफी सराहा और अपनी प्रसन्ता जाहिर की।