नोएडा/EROS TIMES: इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में रेडियो वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में खेतान पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को रेडियों की बारिकियों से अवगत कराया गया।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में बच्चों को माईक हैंडलिग, रेडियो प्रोग्राम, साउंड प्रोडक्शन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, एड मेकिंग एवं प्रसारण की तकनीकियों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया के कार्यशाला के दौरान रेडियो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को पर्यावरण संरक्षण पर रेडियो प्रस्तुती देनी थी। सामुदायिक रेडियो द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में एक मिनट में बेहतरीन प्रस्तुती के लिए अभय कपूर, शिवेश और लवीश को सम्मानित किया गया।
खेतान पब्लिक स्कूल की अध्यापिका एमिली क्लिमेंट ने बताया कि वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों ने रेडियों के क्षेत्र में उभरते करियर को जाना। वहीं दशवीं का छात्र शिवेश ने कहा कि रेडियों की बारिकियों को समझने के लिए आज का वर्कशॉप महत्वपूर्ण रहा।