नोएडा/EROS TIMES : इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में रेडियो कार्यक्रम फुलऑन निक्की का आयोजन किया गया। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रेडियो नाटक, काव्य प्रस्तुती, गीत-संगीत एवं स्लोगन लेखन के माध्यम से घरेलु हिंसा एवं साकारात्मक शुरूआत जैसे विषय पर छात्रों ने अपने मत प्रकट किए।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि “फुलऑन निक्की” 78 एपिसोड वाला रेडियो शो है। इसका उद्देश्य 10 से 19 साल के किशोर लड़के एवं लड़कियों के साथ उनके अभिभावकों को बाल विवाह, शिक्षा, पोषण और लड़ेक-लड़की में फर्क के कारण होने वाली हिंसा जैसी विषयों पर जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने रेडियों नाटक के माध्यम से घर में महिलाओं को हो रहे दुर्व्यवहार एवं शोषण के खिलाप आवाज बुलंद करने की अपील की।