
नोएडा:EROS TIMES:इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में डेक-एक्सीलेंस 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत स्टॉफ एवं फैकल्टी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की चेयरपर्सन शिल्पी गुप्ता, प्रेसिडेट राजीव कुमार गुप्ता, निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी के साथ सभी स्टॉफ एवं फैकल्टी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्टॉफ एवं फैकल्टी को संबोधित करते हुए शिल्पी गुप्ता ने बताया कि हमें खुशी है कि आज आईएमस के 50 से अधिक स्टॉफ एवं फैकल्टी पिछले 10 या इससे अधिक वर्षों से संस्थान में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। हम आशा करते हैं कि आगे भी इसी प्रकार से संस्थान में पारिवारिक माहौल सतत बना रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान को आगे ले जाने में उसके कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। इनकी उपेक्षा कर आप कामयाब नही हो सकते।
संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में विपन कुमार अग्रवाल एवं प्रताप गिरी को डेक-एक्सीलेंस स्टार के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं संस्थान ने रिषि, आशुतोष, शैलेन्द्र, गौरव एवं प्रकाश झा को स्टार “परफॉरमर ऑफ द इयर” के खिताब से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश कर चार चांद लगाए।