नॉएडा/EROS TIMES : साई परिवार सेवा समिति द्वारा 18 वा साई जागरण “साई मेरा गणेशा ” का आयोजन 18 नवंबर को नॉएडा स्टेडियम के राम लीला ग्राउंड में किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉक्टर महेश शर्मा व पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम के साथ शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
“साईं मेरा गणेशा” जागरण में सुप्रसिद्ध गायक मनहर उदास जी के साथ साथ गायक वसीम खान, मास्टर कोको, कुमार विजय, अरुण, प्रदीप आहूजा ने भजनों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी जिससे वहां उपस्थित भक्तजन मंत्र मुक्त होकर झूमने – नाचने लगे। साई परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश मित्तल ने बताया की हम पिछले 18 वर्षो से निरंतर साई जागरण करते हुए आ रहे है।
साईं परिवार सेवा समिति सभी साईं भक्तों का हृदय से आभार व्यक्त करती है क्योंकि साईं भक्तों की सहयोग से हम यह विशाल साईं जागरण करने में सफल रहे 2018 में साई बाबा की समाधी के सौ वर्ष पुरे हो रहे है इसलिए हम अगले साल भव्य जागरण करने की तयारी कर रहे है।
हमारी समिति समय समय पर स्कूल में यूनिफार्म, बैग, जूते, स्वेटर आदि का वितरण करती रहती है और सर्दियों में कम्बल एवं विधवाओं को सिलाई मशीन वितरण करते है समिति के पदाधिकारी केशव गंगल ने बताया कि प्रतयेक वर्ष किसी एक साई भक्त को चांदी से बनी साई बाबा की मूर्ति लकी ड्रा द्वारा देते है इस बार यह मूर्ति वैभव तिवारी को प्रदान की गई।
समिति के पदाधिकारी ए के पवार
ने बताया कि साई जागरण के अवसर पर संस्कृति हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें हजारों लोगों ने चिकित्सा संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जिसमे चिक्तसा परामर्श के साथ साथ फ्री दवाईयां भी दी गई इसी के साथ आए हुए सभी भक्तों को भोजन प्रसाद की भरपूर व्यवस्था की गई। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार 40सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और 200 कार्यकर्ता सेवा में उपस्थित रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…