Eros Times: नई दिल्ली | में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान भवन, नई दिल्ली के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति (पंजीकृत) द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक माननीय डाॅ0 मोहन राव भागवत आमंत्रित रहे एवं भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रसंत परम्पराचार्य प्रज्ञसागर जी मुनिराज एवं चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागर मुनिराज, डाॅ0 राजेन्द्र मुनि एवं साध्वी अनिमा जी म.सा. साध्वी प्रीति जी म.सा. व डाॅ0 अनिल अग्रवाल के पावन सान्निध्य में सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी माननीय अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव को संपूर्ण देश एवं विश्व भर में पूरे एक वर्ष तक उत्साह पूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया ।
इस उपलक्ष्य में ‘2550 सूत्रम‘‘ पुस्तक का विमोचन डाॅ0 मोहन भागवत के करकमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर जैन समाज ने उन्हें पेंटिंग एवं चांदी का कलश भेंट किया ।राष्ट्रसंत परम्पराचार्य प्रज्ञसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कल्याणक ‘क‘ से प्रारंभ होता है और ‘क‘ अक्षर से ही समाप्त होता है, इसका अर्थ है अपना भी कल्याण और जो आए उसका भी कल्याण। उन्होंने ने आगे कहा कि हमारे संस्कृति के साथ बहुत से आक्रांताओं ने छेड़छाड़ किया लेकिन हमारे भक्तों और श्रद्धालुओं ने एवं जो इसमें आस्था रखते थे उन्होंने बड़ी दृढ़ता से इसका संरक्षण किया और इस संस्कृति को जीवित रखा। हमारी श्रवण और वेदिक संस्कृति के आदान प्रदान से आज भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है तथा विश्व गुरू बनने के पथ पर अग्रसर है। आचार्य श्री ने कहा कि अगर विश्व के अंदर शांति चाहिए तो महावीर के सिद्धांतों को अपना पड़ेगा, प्रज्ञसागर ने अपनी बातो पर जोर देते हुए कहा की हमें दोनों में से एक चीज को अपनाना होगा महाविनाश या महावीर , उन्होंने देश को देवता के रूप में बताया। (मेरा देश, मेरा देव)।
आचार्य सुनील सागर महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब प्यास बहुत लगती है तो नीर की आवश्यकता होती है, इसी तरह अशांति और असहिष्णुता के वातावरण में ‘महावीर‘ की आवश्यकता होती है। उन्होंने आगे कहा की सत्य अहिंसा और सदाचार हमारे देश में 24 तीर्थंकरों तथा राम कृष्ण, बुद्ध और महावीर से आयी और इसकी संरक्षणा राष्ट्र स्वयंसेवक संघ द्वारा की गई, उन्होंने यह भी कहा कि जैन समाज के अंदर जो गरीबी रेखा से दूर कर एक दूसरे की मदद के लिए आपस में तालमेल रखने को बल दिया।
डाॅ0 राजेन्द्र मुनि जी महाराज ने कहा कि किसी व्यक्ति को जानने के लिए दो पक्ष होते हैं जीवन पक्ष और दर्शन पक्ष, महावीर स्वामी के दोनों ही पक्ष बड़े उत्तम हैं। भगवान महावीर स्वामी ने स्वयं का भी उद्धार किया और संसार का भी उद्धार किया।
साध्वी जी म.सा. ने कहा कि आज के समय में जो न्यू जनरेशन है उसका माता पिता के आदर की तरफ ध्यान नहीं है और वह उनके लिए समय नहीं निकालती है तथा पाश्चात्य संस्कृति की तरफ अग्रसर है।
इस अवसर पर साध्वी जी म.सा. ने हिन्दू का अर्थ बताया हिंसा से दूर और कहा कि हम सब हिन्दू हैं बेशक हम अलग-अलग मत को मानते हैं हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ0 मोहनराव भागवत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान महावीर का नाम हमारे लिए कोई नई बात नहीं है हम प्रतिदिन अपनी दिनचर्या भगवान महावीर तथा इस देश के हर महान व्यक्ति से प्रारंभ करते हैं। उन्होंने कहा जैन आगम हमारे भारत की संस्कृति में है इसका स्मरण करना हमारे लिए परम आवश्यक है और उन्होंने कहा कि 2550वां निर्वाण महोत्सव हमारी सभी शाखाएं मना रही हैं हम इससे आगे 2551 से हम महावीर स्वामी के सिद्धांतों का कितना अनुकरण करते हैं यह भी हमको देखना है।
सर संघ संचालक ने कहा कि हमारी 2 धाराएं हैं -एक श्रवण धारा और दूसरी ब्राह्मण धारा, इसके बारे में उन्होंने विस्तार से समझाया और भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक सत्यभूषण जैन ने कहा कि 2550वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव पूरे विश्व स्तर पर मनाया जाएगा ऐसा हमारा संकल्प है ।
डाॅ0 अनिल अग्रवाल ने आमंत्रित सभी मुनियों, साध्वियों एवं इस कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए शरदराज कासलीवाल जैन, देवेन्द्र पाण्डेय, चतुर्थ जैन, सुरेश जैन, सुधांशु जैन तथा अन्य गणमान्य आमंत्रितों को धन्यवाद देते हुए सभी से कहा कि प्रसाद के रूप में भोजन को सभी कबुल करें।