दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट में उजागर हुए केजरीवाल व उनके साथियों के भ्रष्टाचार को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर मौन व्रत पर बैठे।
भाजपा की केन्द्र सरकार शुगंलु कमेटी की रिपोर्ट में अरविन्द केजरीवाल पर भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजूद किन कारणों से कोई कार्यवाही क्यों नही कर रही है- अजय माकन
नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर मौन वृत पर आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व उनके साथियों के खिलाफ शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट में उजागर हुए भ्रष्टाचार व गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्यां को लेकर एफआईआर की मांग की।
माकन ने कहा कि शुंगलू कमेटी में पूर्व कम्पट्रोलर ऑडिटर जनरल वीके शुंगलू, एन. गोपालास्वामी, पूर्व केन्द्रीय चुनाव आयुक्त तथा प्रदीप कुमार, पूर्व मुख्य आयुक्त सतर्कता विभाग शामिल प्रबुद्ध अधिकारियों में आप पार्टी की दिल्ली सरकार के फैसलों के 404 फाईलों की जांच की थी जिसमें बहुत सारा भ्रटाचार, अनियमितताऐं, गैर कानूनी तरीके से जमीनों का आवंटन, गैर कानूनी तरीके से की गई नियुक्तियां तथा केजरीवाल, उसके मंत्रियों, विधायकों तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिना उपराज्यपाल की अनुमति के विदेशों में किए गए दौरे शामिल है।
माकन ने कहा कि मैंने सूचना के अधिकार के तहत शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को हासिल किया और इस रिपोर्ट की जांच में पाए गए भ्रष्टाचार को 5 अप्रैल 2017 को उजागर किया। उन्होंने कहा कि हालांकि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आम आदमी पार्टी तथा केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों पर उजागर किया है, परंतु अभी तक कोई एफआईआर नही हुई है। माकन ने कहा कि शुंगलू कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली के उपराज्यपाल को 27 नवम्बर 2016 को ही दे दी थी परंतु आज तक सरकार ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया है। माकन ने कहा कि मैंने आरटीआई के द्वारा यह रिपोर्ट प्राप्त की। माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार 6 महीनों से इस रिपोर्ट को दबाए बैठी है और आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की है। ऐसा लगता है कि भाजपा शुंगलू मे कमेटी की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही न करके केजरीवाल, आम आदमी पार्टी व केजरीवाल की दिल्ली सरकार को बचा रही है।
माकन ने कहा कि जब शुंगलू कमेटी ने 2010 के कॉमनवैल्थ घोटाले के भ्रष्टाचार की जांच की थी और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, उस समय मैं केन्द्रीय खेल मंत्री था। उन्होंने कहा कि मैंने बिना देरी किए सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ कार्यवाही की, जिसके तहत उनके खिलाफ एफआईआर हुई तथा उनको जेल जाना पड़ा। अजय माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर एफआईआर क्यों नही कर रही है।
माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उनके साथ भारत के महामहिम राष्ट्रपति से शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लेकर गए थे।
माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर मौन वृत केजरीवाल व अन्ना हजारे द्वारा गांधी जी का नाम इस्तेमाल किए जाने को लेकर माफी मांगने के लिए किया है क्योंकि इन्होंने महात्मा गांधी जी की समाधि से भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन की शुरुआत की थी। माकन ने कहा कि जिस केजरीवाल ने महात्मा गांधी की समाधि से भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन की शुरुआत की थी, उनके खिलाफ ही आज गंभीर भ्रष्टाचार में प्रबल रुप से लिप्त होने की रिपोर्ट आई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी चमड़ी मोटी हो गई है और उन पर कोई असर नही हो रहा। उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार भी केजरीवाल व उनके साथियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से क्यों बच रही है। जबकि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में वे खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं में संलिप्त पाए गए है।