मुंबई, इरोस टाइम्स। अंगूरी भाभी यानि की शिल्पा शिंदे ने सीरियल की निर्माता संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शिंदे ने वालिव पुलिस स्टेशन में संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। वही शिल्पा का कहना है कि संजय उन्हें हॉट और सेक्सी कहते थे। वो गलत तरीके से छूते थे और कॉम्प्रोमाइज के लिए कहते थे। शिल्पा ने आरोप लगाया है कि, संजय यह भी कहते थे कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो वे उन्हें शो से बाहर कर देंगे। शिल्पा ने शिकायत में बताया कि, संजय ने शिल्पा से फिजिकल रिलेशनशिप की बात भी कही थी। आपको बता दें कि, इससे पहले शिल्पा शिंदे पर बेनिफर ने बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपये का दावा किया गया था। बेनिफर की इस अपील पर मुंबई में सिनेमा और टीवी कलाकारों के संगठन सिंटा ने शिल्पा के काम करने पर पहले से प्रतिबंध लगा रखा है।
शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जाँच पड़ताल कर रही है। अब यह देखना है की क्या वाकई में ‘भाजी जी घर पर है…’ सीरियल बंद हो जायेगा।