
Eros Times: नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने न्यूट्री इंडिया कैंपेन “जन-जन पोषण” के लिए एकीकृत बाल विकास योजना के तहत आईसीडीएस एवं एनटीपीसी दादरी के साथ एमओयू साइन किया। यह अभियान “पोषण लोकप्रियीकरण और सामुदायिक आउटरीच“ को पूरा करेगा। एनटीपीसी दादरी के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) गौतमबुद्ध नगर की डीपीओ पूनम तिवारी और सलाम नमस्ते के स्टेशन हेड वर्षा छाबरिया ने एक कार्यक्रम के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू पर चर्चा करते हुए विल्सन अब्राहम ने बताया कि स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पोषण जरूरी है। एनटीपीसी दादरी, सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते एवं आईसीडीएस के सहयोग से न्यूट्री इंडिया अभियान शुरू कर रहा है। इस अभियान में स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ माँ, कुपोषण एवं गर्भावस्था के दौरान पोषण चार्ट आदि जैसे पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। वहीं आम लोगों में जागरूकता एवं उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए विभिन्न आयु वर्ग के समूहों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। साथ ही इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो पॉडकास्ट श्रृंखला एवं केंद्रित समूहों में आउटरीच गतिविधियां भी संचालित होगी।
वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि जन-जन पोषण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक रेडियो सीमावर्ती स्कूल, आंगनवाड़ी, परियोजना प्रभावित ग्रामों में सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए सलाम नमस्ते पॉडकास्ट भी शुरू करेगा।