नोएडा: नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं व आम जनता को हो रही भारी कठिनाईयों के मद्वदेनजर माक्र्सवादी कम्युनिष्ठ पार्टी के देशव्यापी विरोध प्रर्दशन कार्यवाही के आहान पर सी0पी0आई0 ;एमद्ध नोएडा कमेटी ने बुधवार 04ण्01ण्2017 को भारतीय स्टेट बैंकए सैक्टर.2ए नोएडा पर जोरदार प्रर्दशन कर बैंक मैनेजर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दियाद्य और पार्टी जिला सचिव व नोएडा विधानसभा प्रत्याशी गंगेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई नोट बंदी से मेहनतकश एवं आम जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है लोग अपने ही पैसों को निकालने के लिए पूरे पूरे दिन बैंकों की लाइनों में लगे रहने के बाद भी उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते तबाही व बवार्दीए भुखमरी के हालात बने हुए है यहां तक कि लोग परेशान होकर आत्महत्या तक कर रहे हैं। मजदूर किसानए छोटे कारोबारए दुकानदारए अंसगठित क्षेत्र में कार्यरत दिहाडी मजदूरए रेहडी.पटरी रिक्शा.ठेला और ठेका मजदूर तवाह हो रहे है साथ ही नोट बंदी से बड़े पैमाने पर उद्योगों से मजदूरों की छंटनी हो रही है। नोट बंदी से ना तो भ्रष्टाचार पर रोक लगी और ना जाली नोट खत्म हुए और ना उग्रवाद खत्म हुआ उलटे कालाधन बाहर आने के बजाए सफेद हो गया और भष्टाचार और बेरोजगारी व्यापक पैमाने पर बढी है। दिये गये ज्ञापन में प्रधानमंत्री से 10 सवालों के जबाव मांगे गये है। जो इस प्रकार है।
1ण् 2014 के चुनाव प्रचार में मोदी जी अपने ही देश के कुल कालेधन का नब्बे फीसद विदेशों में जमा बताया था। उसका क्या हुआघ् उसमें से ढ़ाई वर्ष में एक पैसा भी देश में क्यों नहीं आयाघ्
2ण् स्विस बैंक ने विदेशों में काला धन जमान करने वालों के 600 नामों की सूची आपको दी थी। उनकी गिरफ्तारी करना तो दूर उनके नाम भी जनता को क्यों नहीं बताये गये।
3ण् नोटबंदी के बाद कितने कालाधन रखने वाले मगरमच्छ गिरफ्तार किये गये हैघ् जो पकड़े भी गये है उनमें ज्यादातर भाजपा के नेता ही क्यों शामिल हैघ् इनके नाम एफ0आई0आर0 से क्यों निकाले जा रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते आपके खिलाफ एक कम्पनी से 25 करोड़ रूपये लेने का मामला आयकर विभाग ने पकड़ा था। अब उस फाइल को क्यों बंद करा दियाघ्
4ण् कालेधन आधा पैसा टैक्स के रूप में आपको सरकार को देने पर इन देशद्रोहियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने का आपने एलान किया है। कालेधन में से आधा सरकार को देने पर इनके द्वारा किया गया अपराध कैसे खत्म हो जायेगाघ्
5ण् बिना तैयारी के नोटबंदी करके 86 फीसद मुद्रा चलन से बाहर कर दी गई। क्या दुनिया में किसी दूसरे देश का नाम बतायेंगे जहां कालेधन के लिए आम जनता को सजा दी गई होघ्
6ण् बैंक में जमा लोगों द्वारा अपने पैसे निकालने पर अंकुश लगाने का कालेधन से क्या मतलब है।
7ण् बैंकों की लाईनों में लगे सौ से ज्यादा लोगों की विभिन्न जगहों पर मौत हो गई है। इस पर देश का प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैंघ्
8ण् अच्छे दिन लाने के लिए ढ़ाई वर्ष पहले भी आपने जनता को ही कड्वे घूट पीने के लिए कहा था। जनता को 49 रूपये किलो बिकने वाली दाल 200 रूपये किलो में खरीदनी पड़ी। अब नोटबंदी पर आप आम जनता से ही कष्ठ उठाने को क्यों कह रहे हैंघ्
9ण् नोटबन्दी से देश की खेतीए उद्योगए व्यापारए समूचे कारोबार तबाह हो रहे हैं। मजदूरों को मजदूरी मिलनी बंद हो गई। कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। क्या मोदी विेदशी कम्पनियों के इशारे पर देश को तबाह कर रहे हैंघ्
10ण् सरकारी बैंकों का चंद पूजीपतियों पर 11 लाख करोड़ का कर्ज क्यों माफ कर दियाघ् स्टेट बैंक से अडानी को सात अरब रूपये कर्ज क्यों दिलायाघ् अब उसकी जांच क्यों रोक दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील किया कि आप उपरोक्त सवालों का उचित जबाव देगें और भारी दिक्कतों का सामना कर रही आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए उचित कदम उठायेगें और सभी मजदूरोंध्आम जनता जिनके खाते नहीं खुले है कैम्प लगाकर बैंकों में खाते खुलवाये जाये और सभी बैंकों में छोटे.बड़े नोट पर्याप्त संख्या में रखवाए जाए तथा सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूर वस्तियों व गांवों में बैंक की ब्रांच व ए0टी0एम0 की सुविधा व उक्त में पर्याप्त धन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा सभी बड़े संस्थानों ध्उद्योगों में ए0टी0एम0 की सुविधा दी जायेए साथ ही महिलाओं व बुजुर्गो के लिए बैंक व ए0टी0एम0 में अलग से सुविधाएॅ दी जाये तथा नोट बंदी से बेरोजगार हुए लोगों को बेरोजागारी भत्ता दिया जाये तथा उक्त के चलते मृतक परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाये।