नोएडा। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रमेश प्रजापति का आज नोएडा आगमन पर ग्राम निठारी सेक्टर 31 मे राष्ट्रिय प्रजापति महासभा के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिशम्भर प्रजापति की अध्यक्षता मे सभा का आयोजन निठारी मे किया गया। इस अवसर पर रमेश बरनवाल एवं सुरेंद्र प्रजापति ने सभा का संचालन किया । इस अवसर पर नोएडा विधानसभा प्रत्यासी अशोक चौहान को मुख्य अतिथि बतौर आमंत्रित किया गया । रमेश प्रजापति ने कहा कि सपा सरकार मे ही हर वर्ग का भविष्य सुरक्षित है । नेता जी मुलायम सिंह ने 2005 मे प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति मे सम्मिलित करने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार के समक्ष मांग उठाई थी परन्तु कुछ असामाजिक संगठनों द्वारा इसका विरोध किया गया था। प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पुनः मांग पत्र मे संसोधन करके केंद्र सरकार को भेजा है ताकि प्रजापति समाज जो की शिल्पकारों की श्रेणी मे आता है उसका उत्थान हो सके इसलिए हम सभी को आगामी विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करनी चाहिए ताकि अपने समाज का सम्मान बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रत्यासी अशोक चौहान ने कहा कि सपा सरकार मे केवल एक वर्ग का ही नहीं अपितु सभी वर्गों का बराबर सम्मान किया है और पुनः सरकार बनाकर आगे भी सभी वर्गों के उत्थान का कार्य करेगी। अर्जुन प्रजापति ने समुदाय के व्यतक्तियों से आग्रह किया कि इस बार अपने सुख दुख मे शरीक होने वाले नेता अशोक चौहान को पूर्ण समर्थन देकर विधानसभा पहुँचाने का काम करें । इस अवसर पर खचेड़ू प्रजापति, मो0 तस्लीम, अजीत सिंह,धर्मपाल प्रजापति, बिशम्भर प्रजापति, रमेश बरनवाल, धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, भजन लाल प्रजापति, मनोज प्रजापति, चंद्रप्रकाश गौड़, विनोद नामदेव, रोहतास कुमार, प्रकाश प्रजापति, रवि प्रजापति, सहित भारी संख्या मे प्रजापति समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…