सेक्टर 27 आरडब्ल्यू द्वारा होली मिलन ( कवि सम्मेलन )का आयोजन क्लब 27 में किया गया।
Eros Times: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ महेश शर्मा (सांसद, गौतम बुध नगर), अतिविशिष्ट अतिथि माननीय विमला बाथम जी (अध्यक्ष-महिला आयोग ,उत्तर प्रदेश) , विशिष्ट अतिथि एस सी मिश्रा (डी.जी.एम, नोएडा अथॉरिटी) एवं योगेंद्र शर्मा (अध्यक्ष, फोनरवा) की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों द्वारा हास्य-व्यंग, श्रृंगार, गीत-ग़ज़ल,ओज़ आदि के रंग बिखरे।
कवि विनोद पाण्डेय एवं कुशल कुशवाहा ने हास्य- व्यंग्य के रंगों से हंसा हंसा कर लोटपोट किया। कवित्री कल्पना शुक्ला एवं सौम्या श्रीवास्तव ने श्रृंगार रस के गीत-गजल, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि कविताओ के रंगों से मंत्रमुग्ध एवं भाव विभोर किया । कवि पीयूष मालवीय ने ओज़ और देश भक्ति के रंगों से महफिल को रंगा , कवि कुलदीप सक्सेना ने हास्य व्यंग के रंग बिखेरे।
सेक्टर 27 rwa के अध्यक्ष -राजीव गर्ग ने अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया और होली की रंग बिरंगी बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
27 rwa के पदाधिकारियो एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत पटका पहनाकर किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सर्वश्री रामनिवास बंसल ,मूलचंद अवाना, मनीष शर्मा, के के जैन (महासचिव, फोनरवा), संजय बाली (सांसद, प्रतिनिधि), अल्पेश गर्ग,धर्मेंद्र शर्मा, विजय भाटी, अशोक मिश्रा ,भूषण शर्मा, पवन यादव, रोहित श्रीवास्तव, अनुज कुमार, मदन लाल शर्मा, एसके वर्मा ,कपिल जैन, विद्याराम अवाना ,जुगल किशोर गुप्ता ,राजीव जैन, ए एम खान ,एम एल गोगिया,एसके कुलश्रेष्ठ, वीके शर्मा,जनक सचदेवा,शिवराम ,रोहतास गोयल, किरण बंसल, सुमन जैन, सीमा सिंघल, लता गोयल, निर्मल गुहा, हरीश वालिया, आर सी मित्तल, अविनाश तिवारी, डॉक्टर एसपी जैन, आलोक कुमार, सुरेश गुप्ता,मनोज भारद्वाज आदि लगभग 250 सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपरांत सदस्यों ने भोजन का आनन्द लिया।