नोएडा : नोएडा सेक्टर 62 के ए और बी ब्लॉक मैं खड़ी अवैध रूप से गाड़ियों को हटाया गया| नोएडा अथॉरिटी के वर्क सर्कल 4 के सहायक परियोजना अभियंता राम सिंह ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को क्रेन द्वारा हटवाया उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की लोगों ने ए और बी ब्लॉक में अवैध पार्किंग बनाकर गाड़ियां खड़ी करनी शुरु कर दी है जिससे लोगों को यहां से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और यह शिकायत उच्च अधिकारियों तक भी जा रही थी उसी के चलते यह कदम उठाया गया |
अगर लोग नहीं मानेंगे और अवैध पार्किंग बनाकर गाड़ियां खड़ी करते रहेंगे तो हम लगातार ऐसी कार्यवाही करते रहेंगे|