नोएडा: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सेक्टर 31 गांव निठारी के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है की नॉएडा प्राधिकरण के सफाई विभाग के कर्मचारी भी कूड़े को नहीं उठाते है जिसकी वजह से यहाँ के निवासियों का जीना दुस्वार हो रहा है| सेक्टर-31 में इन दिनों गलियों और पार्क के बहार पड़ा कूड़ा सड़ रहा है लेकिन उसे उठाने वाला कोई नही है जबकि स्थानीय निवासियों ने नॉएडा अथॉरिटी के कॉल सेण्टर पर कई बार शिकायत की है और मजे की बात तो यह है की कॉल सेण्टर पर शिकायत दर्ज होने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और आये दिन स्वास्थय विभाग के कर्मचारी भी यहाँ कूड़ा डालते हुए दिखाई देते है जिसकी वजह से यहाँ कूड़े का अम्बार लगा हुआ है|
गंदगी के कारण यहाँ बीमारियों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और तो और कूड़े की बदबू की वजह से लोगो का निकलना भी मुश्किल हो गया है|
स्थानीय निवासी रणवीर अवाना ने बताया कि एक तरफ देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्य मंत्री स्वच्छ भारत का नारा दे रहे है और सामाजिक संस्थाए हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में लगे है वही नॉएडा प्राधिकरण सफाई के नाम पर ठेंगा दिखा रहा है| क्यों की शहर की किसी भी गली से निकलिये वहा आपको कूड़ा और गंदगी दिखाई दे जाएगी जबकि नॉएडा प्राधिकरण हर साल सफाई के नाम पर लाखो रुपए खर्च कर रहा है इससे साफ जाहिर होता है की सफाई के नाम पर कोई बड़ा खेल हो रहा है | सफाई के टेंडर का बिल पास कर सारा पैसा नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी हड़प कर जाते है अगर समय रहते सफाई अभियान तेज नहीं किया गया तो जल्दी ही गंदगी किसी बीमारी का रूप ले लेगी |