
Eros Times: नोएडा | CM योगी के आगमन से पहले नोएडा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, नोएडा पुलिस की दो शातिर लुटेरो से हुई मुठभेड़ ,पुलिस की गोली लगने से गुलशन नाम का बदमाश घायल , एक लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार ,पुलिस फरार बदमाश की कर रही तालाश | पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को किया गिरफ्तार | इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती | इलाज जारी केटीएम गिरोह का सक्रिय बदमाश है गुलशन एक दिन पहले ही गिरोह के साथ मिलकर आरोपी ने कंचनजंघा के पास बरेली के विकास का लूटा था मोबाइल आरोपी गुलशन ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को दिया है अंजाम, कब्जे से अवैध तमंचा व करीब 1 दर्जन मोबाइल घटना में प्रयुक्त KTM बाइक बरामद सेक्टर 20 थाना पुलिस की फिल्म सिटी के पास हुई मुठभेड़ |