
Eros Times: नोएडा सेक्टर 39 सुपरवाइजर हत्याकांड का नोएडा पुलिस ने किया मात्र 8 घंटे में खुलासा अवैध संबंधो के चलते की गई सुपरवाइजर शशि शर्मा की हत्या! प्रेमिका महिला ने अपने पति दोस्त संग मिलकर करी अपने प्रेमी सुपरवाइजर की हत्या मृतक और आरोपी लंबे समय से एक साथ नोएडा प्राधिकरण में करते थे काम! मृतक शशि शर्मा और महिला के थे अवैध संबंध, पति को अवैध समंधो के बारे में था पता!

सेक्टर 40 फ्लैट पर समझोता करने गए थे सभी आरोपी समझौते के दौरान मारपीट कर की गई थी !सुपरवाइजर की हत्या! हत्या की घटना में सहयोग करने वाला आरोपी राजा तिवारी बीटेक का है छात्र! सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 40 जनता फ्लैट में पूरी घटना को दिया गया था अंजाम आरोपी मौके से हो गए थे फरार पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके पति भरत चौहान व राजा तिवारी को महामाया फ्लाईओवर के पास से किया अरेस्ट आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू दो मोबाइल बरामद डीसीपी हरीश चंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का किया खुलासा!