NOIDA:EROS TIMES:नोएडा पुलिस ने टेली कॉलर व ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर उपभोक्ताओं को उत्पाद बेचने के लिए आकर्षित करने वाली और उत्पाद खरीदने पर विभिन्न प्रकार के उपहार जैसे ज्वेलरी TV घड़ी कपड़े आदि का लालच देने वाली ऐसी चार कंपनियों का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है ।
बताते चलें विभिन्न राज्यों में वेबसाइट के माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत एसएसपी गौतम बुद्ध नगर लव कुमार के आदेश के अनुपालन में सेक्टर 20 थाना प्रभारी निरीक्षक की टीम के साथ 21 नवंबर 2017 को चेकिंग कराई गई थी तो चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विभिन्न काल सेंटरों पर छापेमारी की गई तो B-19 सेक्टर 2 नोएडा में छापेमारी के दौरान पीपीएचआर ऑनलाइन फर्जी कंपनी चलाते हुए सचिन उर्फ आयुष ,उमर, इमरान व कोमल लड़की मिली जिनको मौके से गिरफ्तार किया गया तथा C-52 सेक्टर 2 नोएडा में फैशन ऑन डील के नाम से फर्जी कंपनी चल रही थी जिस पर नंदन राम पटेल, हेमंत राम पटेल, संतोष कुमार, श्रवण कुमार, विक्रम ठाकुर काम करते मिले जिन्हे मौके से गिरफ्तार किया गया तथा E-48 सेक्टर 3 नोएडा में टुडेशॉप कंपनी में छापेमारी की गई तो इस पर सोनू पुत्र जयपाल मिला जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया |E-2 सेक्टर 3 नोएडा में लाइव फैशन कंपनी में भी छापेमारी की गई तो ऑफिस बंद मिला जिस को जिसका केयरटेकर लोकेश की उपस्थिति में सील किया गया| सभी अभियुक्तगणों को फर्जी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इन कंपनियों से पुलिस ने सामान बरामद किया 40 सीपीयू 25 डेस्कटॉप 24 कीबोर्ड 26 कॉलिंग फ़ोन एक प्रिंटर एक लैपटॉप इन पेन ड्राइव, 9 गले के नकली ज्वेलरी सेट,6 यूपीएस, दो हाथ की घड़ी, 4 हैंडसेट,4 राउटर, ₹20000 रूपये नगद,
पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक अभियुक्त अभी फरार है