
Eros Times: नोएडा | लग्जरी साइकिल चोरी करने वालें गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा पकड़े गए चोर एसो आराम की जिंदगी जीने के लिए घरों और मकानों में खड़ी साइकिल को करते है चोरी पुलिस ने कब्जे से 6 लग्जरी साइकल की बरामद बरामद की गई साइकल में से एक एक साइकल की कीमत है 70 हजार, पकड़े गए चोरों ने चोरी की घटनाओं को नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दिया है अंजाम केवल लग्जरी साइकल चोरी करते है पकड़े गए चारो शातिर चोर अवैध तमंचा भी रखते है साथ सेक्टर 39 थाना पुलिस ने चारो को थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार |