नोएडा : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल ने अग्रेसन भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में बोलते हुए बनवारी लाल कंछल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने व्यापारियों के हित में तमाम महत्वपूर्ण कार्य किए। अखिलेश सरकार ने 50 से अधिक वस्तुओं पर वैट समाप्त किया। दो दर्जन वस्तुओं पर वैट की दरों पर कमी की, फॉर्म-38, 50 रुपए की जगह 5 रुपए का किया गया। लोहे के निर्माताओं का पर 5 प्रतिशत की जगह एक प्रतिशत कर किया गया। सीमेंट कारोबारियों पर फॉर्म-21 को ई-संचरण से बाहर किया गया एवं 50 लाख तक के कारोबारियों पर कर निर्धारण समाप्त किया गया। वहीं भाजपा की सरकार ने नोटबंदी से उद्योग धंधों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। खुर्दा बाजार में एफडीआई को शत-प्रतिशत छूट देकर, व्यापार को बर्बाद कर दिया। सर्राफा व्यापारियों पर एक्साइज कर थोपा गया। वहीं आयकर की जिन धारोओं में जुर्माने का प्रावधान था, उन धाराओं में जेल का प्रावधान लागू किया गया। आयकर कानून की विभिन्न धाराओं में जुर्माने की दरें हजारों से बढ़ाकर 5 लाख तक कर दी गई। नए जीएसटी कानून में व्यापारियों के लिए तीन माह से लेकर 5 वर्ष तक के कड़े जेल प्रावधान बनाए गए। इसलिए आज उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि वह व्यापारियों के हित में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देंगे। और उनका पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इस मौके पर नोएडा के सैकड़ो व्यापारियों ने कांग्रेस व सपा के संयुक्त उम्मीदवार सुनील चौधरी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।
इस अवसर पर व्यापारी नेता नरेश कुच्छल, सपा महासचिव राघवेंद्र दुबे, डीपी गोयल, संजय गोयल, विपिन गोयल, अमित भाटी, अशोक गोयल, लघु अग्रवाल, राकेश सिंघला, त्रश्षि गुप्ता, अनिल गोयल, सतीश गर्ग, नवनीत गुप्ता, बाबूलाल बंसल, शकील अहमद, संदीप अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, सुरेश सिंघला सहित सैकड़ों व्यापारी नेता व व्यापारी मौजूद रहें।
सुनील चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सेक्टर-70, कनावनी, मोरना, झुंडपुरा, निठारी, सेक्टर-50 मार्किट, अट्टा गांव, सेक्टर-21 का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की। इस मौके पर सपा अध्यक्ष राकेश यादव, वीरसिंह यादव, सूबे यादव, सतपाल यादव, देवेंद्र अवाना, दिनेश प्रधान, राकेश वर्मा, संजीव मादरा, प्रवीण भारद्वाज, महावीर सिंह सहित सैकड़ों सेक्टरों के गणमान्य लोग व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।