![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/04/15.jpg)
नोएडा: अग्रवाल मित्र मंडल नोएडा और नोएडा डाइबेटिक फ़ोरम द्वारा नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन महाराजा अग्रेसन भवन ए -6, सेक्टर -33, नोएडा पर किया गया। इस शिविर में eco, रक्त ग्लूको, फेफड़े का परीक्षण (पीएफटी), ईएनटी, आँखें, अस्थि घनत्व आदि की जांच मुफ्त में किया गया। जिसमें लगभग 180 सदस्य नि: शुल्क जांच करवाई। इस अवसर पर अग्रवाल मित्र मंडल के कार्यकारणी के सभी सम्मानित पदाधिकारी और नोएडा डायबिटीक फ़ोरम के सभी सम्मानित डॉक्टर और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित हैं।