नोएडा क्राइम रिपोर्ट 23 मार्च 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना नाॅलेज पार्क
– श्री मौ0 जीशान पुत्र जान मौहम्मद नि0 कितवाई नगर लिसाडी गेट जिला मेरठ की सूचना पर दिनांक 16.3.2017 को शारदा यूनिवर्सिटी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 न0ं यूपी 15 बीएस 2895 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-58
1- श्री सचिन पाल पुत्र रघुनाथ नि0 वन्दना एन्कलेव खोडा कालोनी की सूचना पर दिनांक 20.3.2017 को सेक्टर 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मा0ेसा0 न0ं यूपी 16 वीएच 2413 को चोरी कर ले जाना।
2- श्री संजय पुत्र मदनपाल नि0 खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 21.3.2017 को सेक्टर 62 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे न0ं यूपी 16 एवी 4223 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-49
– श्री श्रेय जैन पुत्र श्रीपाल जैन नि0 इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 21.3.2017 को कस्बा जेवर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार आई 10 न0ं एचआर 16 जी 3157 को चोरी कर ले जाना।
# थाना एक्सप्रेस वे
– श्री योगेश्वर पुत्र तेज नारायण मिश्रा नि0 सेक्टर 127 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 17.3.2017 को सेक्टर 127 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो0 न0ं यूपी 60 जैड 7680 को चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना फेस-3
1.अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.03.2017 को उ0नि0 श्री कैलाश चन्द शर्मा थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1. पंकज शर्मा पुत्र विशम्बर शर्मा नि0 छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर 2. मौ0 कलाम पुत्र मौ0 जमीर नि0 छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः 44 व 55 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किया जाना। अभियुक्तों से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 297 व 298/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
2. वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.03.2017 को उ0नि0 श्री सत्यप्रकाश थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त रोहित पुत्र देवेन्द्र नि0 सिहानी चुंगी थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मुु0अ0स0 257/17 धारा 328/376/506 भादवि में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना ग्रेटर नेाएडा
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.03.2017 को उ0नि0 श्री रवि भूषण शर्मा थाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त भूरा उर्फ सुनील नि0 ग्राम पंचायतन थाना ग्रेटर नेाएडा जिला गोतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे अेंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किया जाना।अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 106/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना जारचा
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.03.2017 को एचसीपी श्री देवेन्द्र कुमार थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त कामिल पुत्र नजर मौ0 नि0 ग्राम कलौन्दा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 31/17 धारा 3/5/8 गौ वध अधि0 व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-20
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.03.2017 को उ0नि0 श्री दिलीप सिंह थाना सेक्टर-20 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त अभय कुमार यादव पुत्र लाल चन्द यादव नि0 विकास मार्ग निकट गुरूद्वारा दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 268/17 धारा 381/411 भादवि में वाछित चल रहा था।बरामदगी – 2200 रूपये नगद बरामद होना।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।