!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-58
श्री रवि सिंह यादव पुत्र तुलसीराम यादव नि0 एच-434 सरोजनी नगर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 20.3.2017 को ए-14 सैक्टर 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 ग्लैमर नं0 डीएल 6 एसएए 5680 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
श्री सानू आम्बी पुत्र नरेंद्र आम्बी नि0 ए-69 सेक्टर-12 नोएडा की सूचना पर दिनांक 20.3.2017 को ए-69 सेक्टर-12 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी आई-20 नं0 एचआर 12 एच 4978 को चोरी कर ले जाना।
# थाना जेवर
श्री नरेश शर्मा पुत्र रामानन्द शर्मा पुत्र अकलीमपुर थाना बादशाहपुर गुडगांव हरियाणा की सूचना पर दिनांक 21.3.2017 को कस्बा जेवर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो0नं0 एअचार 26 बीएस 2142 को चोरी कर ले जाना।
# थाना ईकोटेक तृतीय
श्री राजू शर्मा पुत्र गुरूदत्त शर्मा नि0 जलपुरा थाना ईकोटेक तृतीय जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 21.3.2017 को हल्दानी से यामाका कम्पनी के पास से अज्ञात चोर द्वारावादी का मोबाइल फ़ोन चोरी कर ले जाना।
# थाना बिसरख
श्री मनोज कुमार नि0 सैक्टर 8 ना ेएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 20.3.2017 को स्टेलर जीवन सोसायटी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 हीरो हौंडा नं0 डीएल 7 एसबीएक्स 1701 को चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना दादरी
1- अवैध खनन करते अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.03.2017 को उ0नि0 श्री लालबाबू मिश्रा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त इरशाद पुत्र वासल नि0 कठौड़ा रोड कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते एक टैंक्टर मय टाली को बरामद किया गया है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 176/17 धारा 379/411 भादवि 3/21 खनन अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। वहीँ गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
2- चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो को विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.03.2017 को उ0नि0 श्री कमल शंकर त्रिवेदी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम व्हील तिराहा जीटी रोड से अभियुक्त 1.इरफान पुत्र फहियाद नि0 लाल डिग्गी मौहल्ला बडा कस्बा व थाना गुलावटी बुलन्दशहर।
3- शाहरूख पुत्र इस्लाम नि0 मौहल्ला माजिदपुरगली नंबर 3 कस्बा व थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ ३ से इकबाल पुत्र इस्लाम नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को कब्जे से मो०सा० पल्सर नं0 यूपी 16 वाई 9271 सम्ब्न्धित मु0अ0सं0 150/17 धारा 379/411 भादवि व मो0सा0 पैशन प्रो नंबर0 यूपी 13 एक्यू 8071 चोरी की बरामद की गयी है। अभियुक्तो से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0 सं 177 से 180/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट व 41/१०२ सीआरपीसी व 414 भादवि क े अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना कासना
शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.03.2017 को उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1.जाकिर पुत्र मुस्तकीम नि0 मौहल्ला मेवातियान पीपल वाली मस्जिद कठेरा रोड कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर 1.आरिफ पुत्र निजाम नि0 एक मीनार मस्जिद कठेरा रोड कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे के एक मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0 सं 0229/2017 धारा 392 भादवि, एक तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्तो से हुई बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 230 व 231/17 धारा 25 व 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना बिसरख
1- वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.03.2017 को उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारामय पुलिस टीम के अभियुक्त रवि मिश्रा पुत्र स्व0 शरदचन्द्र मिश्रा नि0 फ्लैट नं 1504 रेजीडेंसिया ग्राम पतवाडी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 163/17 धारा 304 भादवि में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
2- शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.03.2017 को उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारामय पुलिस टीम के अभियुक्त 1.इमरान उर्फ गब्बर पुत्र मौहम्मद अब्दुल नि0 बी-4 सुदामापुरी थाना विजयनगर जिला गौतमबुद्धनगर 2.शाहिद पुत्र तस्लीम नि0 बी-110 सुदामापुरी थाना विजयनगर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक मेाबाइल सम्बन्धित मु0अ0 सं0 150/17 धारा 392/411 भादवि व 1100 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 151/17 धारा 392/411 भादवि के बरामद किये गये हैे। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।