!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना फेस-2
-श्री विष्णु दयाल पुत्र रूपलाल नि0 भंगेल थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 5.3.2017 को भंगेल से अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मो0सा हौंडा ड्रीम युगा नं0 यूपी 16 बीए 3590 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर-58
-श्री सुनील कुमार पुत्र हजारी लाल नि0 खोड़ा कालोनी जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 13.3.2017 को सैक्टर 62 से अज्ञात चोरों द्वारा वादी की कार मारूति 800 न0ं यूपी 11 सी 6710 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-49
1- श्री महिपाल पुत्र कुरिया नि0 ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 जिला गौतमबुद्धनगर की
सूचना पर दिनांक 16.3.2017 को सर्फाबाद से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार अल्टो नं0 यूपी 16 एएन 3055 को चोरी कर ले जाना।
2- श्री ब्रजेश पुत्र राम प्रकाश नि0 सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 15.3.2017 को सर्फाबाद से अज्ञात चोर द्वारा वादी का ऑटो न0ं यूपी 16
डीटी 1037 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
1- श्री रवि कुमार पुत्र देवीराम नि0 स ेक्टर 12 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 17.3.2017 को सेक्टर-12 से अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मो०सा० अपाचे न0ं यूपी 16 एजैड 4196 को चोरी कर ले जाना।
2- श्री किरणपाल सिंह पुत्र जगपाल सिंह नि0 ग्राम सोरखा नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 17.3.2017 को सेक्टर-54 से अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो0 न0ं यूपी 16 एआर 1793 को चोरी कर ले जाना।
# थाना कासना
-श्री सुशील शर्मा पुत्र तुलाराम नि0 धनौरी खुर्द थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 16.3.2017 को एल्फा कमर्शियल बोल्ट से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे न0ं यूपी 16 जे को चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना जेवर
वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.03.2017 को उ0नि0 श्री महेन्द्र पंवार थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त असलम खान पुत्र हारूम नि0 दौजा सेक्टर-55 फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 408/16 धारा 5/8 गौ वध अधि0 मे वाछित चल रहा ।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।