नोएडा क्राइम रिपोर्ट 19 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना फेस-2
– अमित कुमार पुत्र भुवनेश्वर नि0 मं0नं0 76ए पूर्वी मार्ग बसन्त बिहार दिल्ली की सूचना पर दि0 18.04.17 को कुलेसरा रोड पर टैक्सी नं0 डीएल 16 ईटी 2437 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा टैक्सी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की कार में टक्कर मारकर घायल करना व कार क्षतिग्रस्त करना।
# थाना सेक्टर-58
– वैभव खन्ना पुत्र संजय खन्ना नि0 बी-73/7 दिलशाद कालौनी दिल्ली की सूचना पर दि0 18.4.17 को सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की बुलैट मो0सा0 नं0 डीएल 3एस बीडब्लू 0006 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
प्रदीप कुमार पुत्र वेदप्रकाश नि0 ई-16 सै0 55 नोएडा की सूचना पर दि0 17.04.17 को सै0 22 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 यूपी 14 एवाई 2580 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-20
– अश्वनी कुमार पुत्र रोशनलाल नि0 बी-322 न्यू अशोक नगर दिल्ली की सूचना पर दि0 14.04.17 को सै0 16ए नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 बजाज पल्सर नं0 डीएल 7एस बीई 2288 चोरी कर ले जाना।
# थाना नाॅलेज पार्क
-ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र देवीदयाल नि0 ओ-185 डेल्टा-3 ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 17.04.17 को ग्राम तुगलपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 बजाज डिस्कवर नं0 यूपी 16 एएफ 5248 चोरी कर ले जाना।
# थाना सूरजपुर
– योगेश बहुगुणा पुत्र रोशनलाल नि0 सी-289 डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 17.04.17 को डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो चोरी कर ले जाना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
# थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.04.2017 को थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त अजय उर्फ विनोद पुत्र राजाराम नि0 ग्राम व थाना मौराबा जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 373/17 धारा 376/506 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना दादरी
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.04.2017 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. आमिर पुत्र नबाब निवासी कटेहरा रोड मौ0 मैवातियान कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर 2. अयूब उर्फ खुबराती पुत्र कलुआ नि0 उपरोक्त के विरूद्ध गैंगस्टर अधि0 अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 232/2017 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 07.04.2017 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. वकील पुत्र अजीज नि0 मौ0 नयी आबादी कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर 2. सलमान पुत्र हनीफ नि0 उपरोक्त 3. साहिब पुत्र कमरूद्दीन नि0 मौ0 मैवातियान कस्बा व थाना दादरी के विरूद्ध गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तो पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 228 से 230/2017 धारा 3/4 यूपी गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।