नोएडा क्राइम रिपोर्ट 17 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना बादलपुर
– रामगोपाल पुत्र धर्मपाल नि0 मकोडा थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को औधोगिक क्षेत्र पर ट्रक नं0 यूपी 81 बीटी 8001 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई की स्कूटी में टक्कर मारकर घायल करना तथा दौराने ईलाज मृत्यु होना तथा स्कूटी क्षतिग्रस्त करना।
#थाना सेक्टर-58
– कवलदीप सिंह पुत्र त्रिलोचना सिंह नि0 सेक्टर-6 वैशाली जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को सेक्टर-55 नोएडा पर टैम्पों नं0 यूपी 16 सीटी 6327 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा टैम्पों को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पिताजी की स्कूटी में टक्कर मारकर घायल करना तथा दौराने ईलाज मृत्यु होना।
# थाना फेस-तृतीय
– सुमित कुमार पुत्र राजकिशोर नि0 इब्राहिम गंज छिबरामऊ कन्नौज की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को सेक्टर-63 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 14 सीई 0287 चोरी कर ले जाना।
# थाना सूरजपुर
– सूरज कुमार पुत्र संजय चैधरी नि0 डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को डेल्टा-1 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 अपाची नं0 डीएल 3एस डीएस 9992 चोरी कर ले जाना।
# थाना दनकौर
– अरूण पुत्र नरेन्द्र नि0 अमरपुर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को केनरा बैंक दनकौर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एपी 3026 चोरी कर ले जाना।
!!! कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर के
सराहनीय कार्य !!!
# थाना सूरजपुर
अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2017 को उ0नि0 श्यौदान सिंह थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान शनि बाजार से अभियुक्त 1.रोहताश पुत्र जयकरण नि0 ग्राम बूडेढा थाना बालेनी जिला बागपत 2.रवि पुत्र कमलेश नि0 भाटी कालोनी थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 40 पव्वें अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 270 व 271/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना ईकोटेक-प्रथम
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2017 को उ0नि0 बृजपाल सिंह थाना ईकोटेक-प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त उदयवीर पुत्र दज्जन सिंह नि0 ग्राम घरबरा थाना ईकोटेक-प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 75/17 धारा 379/411 भादवि 4/21 खनन अधिनियम में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2017 को उ0नि0 राजेश कुमार थाना सेक्टर-24 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त अंकित चैहान पुत्र प्रेम सिंह चैहान नि0 ग्राम गिझौर सेक्टर-53 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 341/17 धारा 279/337/427 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-20
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2017 को उ0नि0 रविन्द्र चतुर्वेदी थाना सेक्टर-20 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त प्रवेज उर्फ आजाद पुत्र बसीर उर्फ शेख मौहसीन नि0 ए-123 सेक्टर-10 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 392/17 धारा 336/353/332/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2017 को उ0नि0 रोशन सिंह थाना सेक्टर-20 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त मंगल पाण्डे उर्फ मंगल सिंह पुत्र सुधर सिंह नि0 आजाद विहार खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 388/17 धारा 326/323/427/504 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2017 को उ0नि0 राजीव कुमार थाना सेक्टर-20 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त शिवम सिंघल पुत्र विजय कुमार नि0 वेस्ट एन्कलेव प्रीतम पुरा, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 390/17 धारा 279/338 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।