![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/05/crime-report-1.jpg)
नोएडा क्राइम रिपोर्ट 3 मई 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-24
– ललन प्रसाद पुत्र गणपत प्रसाद नि0 सेक्टर-35 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 02.05.2017 को मोरना नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार ईको नं0 यूूपी 16 डीटी 5510 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-39
– मोनू पुत्र पधूमन कुमार नि0 सेक्टर-93 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 01.05.2017 को सेक्टर-39 नोएडा पर कार नं0 डीएल 5सी ई 1078 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की गाडी में टक्कर मारकर गाडी क्षतिग्रस्त करना।
# थाना फेस-तृतीय
– शिव कुमार पुत्र चरण सिंह नि0 सेक्टर-122 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 01.05.2017 को सेक्टर-122 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्कूटी नं0 यूपी 16 बीके 7556 चोरी कर ले जाना।
# थाना सूरजपुर
– सुरेन्द्र पुत्र तिलक सिंह नि0 धर्मपाल मार्किट थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 01.05.2017 को कस्बा औधोगिक क्षेत्र से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 83 एके 8833 चोरी कर ले जाना।
# थाना कासना
– भूलेश्वर नि0 अल्फा-टू ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 01.05.2017 को लेबर चैक अल्फा-टू पर अज्ञात वाहन चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भांजे को टक्कर मारकर घायल करना तथा दौराने ईलाज मृत्यु होना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
# थाना सेक्टर-39
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.05.2017 को उ0नि0 दिलीप सिंह थाना सेक्टर-39 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान सलारपुर से अभियुक्त सुशील सचान पुत्र रामबाबू नि0 सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 489/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना बिसरख
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.05.2017 को थाना प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.गौरव भाटी पुत्र ज्ञानेन्द्र भाटी नि0 ग्राम व थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर 2.अश्वनी पुत्र कुशलपाल नि0 कस्बा व थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर, हाल नि0 ग्राम व थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध गैंगस्टर अधि0 अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 276/2017 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
# थाना सेक्टर-39
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.05.2017 को उ0नि0 दिलीप सिंह थाना सेक्टर-39 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान सलारपुर से अभियुक्त सुशील सचान पुत्र रामबाबू नि0 सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 489/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना बिसरख
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.05.2017 को थाना प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.गौरव भाटी पुत्र ज्ञानेन्द्र भाटी नि0 ग्राम व थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर 2.अश्वनी पुत्र कुशलपाल नि0 कस्बा व थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर, हाल नि0 ग्राम व थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध गैंगस्टर अधि0 अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 276/2017 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।