थाना सैक्टर 58
1.श्री अमरीश मिश्रा पुत्र नवीन चन्द नि0 बी-179 पाण्डव नगर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 26.03.17 को सैक्टर 60 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो नं0 डीएल 7एस बीक्यू 8698 चोरी कर ले जाना।
थाना फेस-2
2-श्री विकाश कुमार पुत्र विनोद कुमार नि0 सी-354 न्यू अशोक नगर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 26.03.17 को पंचशील इण्टर कालेज के सामने सैन्ट्रो कार नं0 डीएल 7सी जे 4679 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पिता की मो0सा0 में टक्कर मारकर घायल करना व मो0सा0 क्षतिग्रस्त करना।
थाना फेस-3
3-श्री सुभाष कसाना पुत्र मवासीराम नि0 फ्लैट नं0 38 बी ब्लाॅक ब्रहमदेव अपार्टमेंट सै0 73 नोएडा की सूचना पर दिनांक 25.03.17 को सै0 71 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पेलण्डर प्रो नं0 यूपी 14 सीसी 9068 चोरी कर ले जाना।
थाना सैक्टर 39
4-श्री दीपाशूं पुत्र मनोज कुमार नि0 चाॅदपुर रोड बुलन्दशहर की सूचना पर दि0 26.03.17 को सै0 37 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 यूपी 13 एएफ 0883 चोरी कर ले जाना।
थाना सूरजपुर
5-श्री सुन्दरसिंह पुत्र कुॅवरपाल सिंह नि0 बडपुरा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 24.03.17 को उधोग बिहार से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 16 बीजे 1537 चोरी कर ले जाना।
थाना सैक्टर 49
6-श्री राजीव शर्मा पुत्र जिले सिंह नि0 हिण्डन बिहार बरौला थाना सैक्टर 49 नोएडा की सूचना पर दि0 24.03.17 को हिण्डन बिहार से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे नं0 यूपी 16 एई 8573 चोरी कर ले जाना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
दि0 27.03.2017
थाना सैक्टर 58
चोरी की दो मो0सा0 व शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 26.03.2017 को उ0नि0 श्री नबाब अहमद थाना सै0 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1. रवि पुत्र सत्य प्रकाश नि0 शिवनगर थाना कोतवाली देहात जिला हापुड।
2. अजय पुत्र छोटेलाल नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक मो0सा0 पल्सर नं0 केए 53 क्यू 0623 (सम्बन्धित मु0अ0ंसं0 280/17 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा), एक मो0सा0 पैशन प्रो नं0 डीएल 9एस एएक्स 4926 (दिल्ली से चोरी की), 1500 रू0 नगद (सम्बन्धित मु0अ0ंसं0 165/17 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा), तीन मोबाइल फोन, अभियुक्त रवि से एक अद्द नाजायज छुरी व अजय से एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 197/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट 198/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट व 199/17 धारा 414 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सूरजपुर
हत्या में वांछित अभियुक्त शस्त्र के साथ गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 25.03.2017 को थाना प्रभारी श्री अनुज कुमार सिंह थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त राकेश उर्फ राखी पुत्र राजसिंह नि0 महमूदपुर थाना लोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 मय 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है एवं अभियुक्त मु0अ0सं0 687/16 धारा 302 भादवि में थाने से वांछित था। अभियुक्त से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 205/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना बिसरख
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 26.03.2017 को का0 अरूण कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त प्रमोद पुत्र इन्द्रदेव नि0 ग्राम बगर बांधी थाना चण्डी जिला नालन्दा बिहार हाल नि0 ग्राम तिगरी थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्त चमन पुत्र महेन्द्र रावत नि0 कटरी सराय थाना कटरी सराय जिला नालन्दा बिहार हाल नि0 उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्तगण के कब्जे से दो पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 176 व 177/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।