नोएडा क्राइम रिपोर्ट 20 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-49
– प्रमेश्वरी दयाल पुत्र नरेन्द्रपाल नि0 सपहेडा थाना दातागंज जिला बदायूॅ की सूचना पर दि0 18.04.17 को सेक्टर-49 नोएडा में बस नं0 यूपी 16 डीटी 9296 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई आशाराम को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना।
# थाना सेक्टर-39
– समीर पुत्र चन्द्रशेखर नि0 बी-178 सेक्टर-41 नोएडा की सूचना पर दि0 19.04.17 को सेक्टर-41 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 यामाहा एफजेड नं0 एमएच 14 ईएक्स 9610 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-20
– आॅचल सागर नि0 ए-64 सेक्टर-26 नोएडा की सूचना पर दि0 19.04.17 को सेक्टर-26 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टों के-10 कार नं0 यूपी 16 एएच 4273 चोरी कर ले जाना।
# थाना कासना
– फिरोज खाॅ पुत्र अलीशेर नि0 बम्बावड थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 19.04.17 को अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा में बस नं0 यूपी 16 एटी 4123 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 में टक्कर मारना जिससे गुलहशन के गम्भीर चोट आना, इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना व मो0सा0 क्षतिग्रस्त होना।
# थाना बिसरख
– विनोद पुत्र अर्जुन नि0 ए-1 साई उपवन सोसाइटी पुराना हैवतपुर थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 18.04.17 को पुराना हैवतपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 डिस्कवर नं0 यूपी 14 बीआर 0124 चोरी कर ले जाना।
# थाना सूजरपुर
– विपिन पुत्र महीपाल नि0 पुलिस लाइन सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 19.04.17 को कस्बा सूरजपुर में स्विफ्ट कार नं0 यूपी 16 एपी 2310 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
# थाना बिसरख
चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गयीं चार कार, एक आॅटों, छः मोटर साइकिल व शस्त्र बरामद:-जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.03.2017 को सर्विलांस विंग, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विग जनपद गौतमबुद्धनगर व थाना बिसरख पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गौर सिटी चैराहे से अभियुक्त 1. नवीन उर्फ नैनू पुत्र सन्तराम नि0 ग्राम रिस्तल थाना लोनी जिला गाजियाबाद 2. रोहित अधाना पुत्र रिजक सिंह नि0 ए-118 गली नं0 3 मिलन गार्डन थाना सोनिया बिहार दिल्ली 3. रोहित पुत्र ब्हमसिंह नि0 ग्राम रिस्तल थाना लोनी जिला गाजियाबाद 4. राहुल उर्फ बूटा पुत्र जिले सिंह नि0 ग्राम रिस्तल थाना लोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चार कार, एक आॅटों, छः मोटर साइकिल, दो तमंचा 315 बोर मय 4 जिंदा कारतूस व दो अद्द नाजायज चाकू बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है जो एनसीआर व आसपास के क्षेत्र में गिरोह बनाकर लूट की घटनाऐ करते थे। अभियुक्तगण अपनी गाडी से पता पूछने के बहाने गाडी को ओवरटेक कर गाडी, कैश , एटीएम कार्ड आदि लूट लेते थे। अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 242 से 245/17 धारा 25 व 25/4 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 246/17 धारा 379/411/414 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-ः
1. नवीन उर्फ नैनू पुत्र सन्तराम नि0 ग्राम रिस्तल थाना लोनी जिला गाजियाबाद।
2. रोहित अधाना पुत्र रिजक सिंह नि0 ए-118 गली नं0 3 मिलन गार्डन थाना सोनिया बिहार दिल्ली।
3. रोहित पुत्र ब्हमसिंह नि0 ग्राम रिस्तल थाना लोनी जिला गाजियाबाद।
4. राहुल उर्फ बूटा पुत्र जिले सिंह नि0 ग्राम रिस्तल थाना लोनी जिला गाजियाबाद।
बरामदगी-ः
1. वरना कार नं0. 8153 मु0अ0स0 176/2017 धारा 392 भा0द0वि0 थाना सुरजपूर से सम्बन्धित।
2. अल्टो कार जली हुई नं0 9423 मु0अ0स0 241/2017 धारा 394 भा0द0वि0 थाना सुरजपूर से सम्बन्धित।
3. रिटज कार नं0 1835 मु0अ0स0 211/2017 धारा 394 भा0द0वि0 थाना कासना से सम्बन्धित।
4. सैन्ट्रो कार नं0 16।।.4482 मु0अ0स0 180/2014 धारा 379 भा0द0वि0 थाना फरीदाबाद, हरियाणा से सम्बन्धित।
5. आटो नं0 8046 व मोबाइल नोकिया मु0अ0स0 25/2017 धारा 392 भा0द0वि0 थाना से सम्बन्धित।
6. मोटरसाईकिल डिस्कवर काली नं0. 0132
7. मोटरसाईकिल पैशन प्लस लाल रंग नं0.9019
8. मोटरसाईकिल यामाहा एसजैडआर लाल रंग नं0 8420
9. मोटरसाईकिल पैशन प्रो काला रंग नं0 1161
10. मोटरसाईकिल सुपर स्पलेन्डर काला रंग नं0 2620
11. मोटरसाईकिल डिस्कवर बिना नं0 ईजन नं0 53096
12. दो तमंचे 315 बोर मय 4 जिंदा कारतूस (अभियुक्त नवीन व रोहित अधाना से)।
13. दो अद्द नाजायज चाकू (अभियुक्त रोहित व राहुल से)।
# थाना दनकौर
शस्त्र सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.04.2017 को उ0नि0 अशोक कुमार थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान मूजखेडा तिराहे से अभियुक्त 1. 1. छोटू उर्फ पंचम पुत्र रामभूल नि0 मकनपुर खादर जिला गौतमबुद्धनगर 2. गोली पुत्र राजपाल नि0 उपरोक्त 3. गुलाब पुत्र रामबीर नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अद्द नाजायज चाकू बरामद किये गये है। उपरोक्त अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 150/17 धारा 393 भादवि में वांछित थे। अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 151 से 153/2017 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जेल भेजा गया है।
# थाना दनकौर
शस्त्र सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.04.2017 को उ0नि0 अशोक कुमार थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान मूजखेडा तिराहे से अभियुक्त 1. 1. छोटू उर्फ पंचम पुत्र रामभूल नि0 मकनपुर खादर जिला गौतमबुद्धनगर 2. गोली पुत्र राजपाल नि0 उपरोक्त 3. गुलाब पुत्र रामबीर नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अद्द नाजायज चाकू बरामद किये गये है। उपरोक्त अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 150/17 धारा 393 भादवि में वांछित थे। अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 151 से 153/2017 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जेल भेजा गया है।
# थाना ईकोटैक-1
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.04.2017 को प्रभारी निरीक्षक रामभवन सिंह थाना ईकोटैक-1 जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. सब्बीर पुत्र हमीद नि0 घरबरा थाना ईकोटैक-1 जिला गौतमबुद्धनगर 2. रमेश पुत्र सतबीर नि0 मोतीपुर मडैया थाना ईकोटैक-1 जिला गौतमबुद्धनगर 3. सोनी पुत्र तेजपाल नि0 उपरोक्त के विरूद्ध गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तो पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 77 से 79/2017 धारा 3/4 यूपी गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
# थाना सेक्टर-49
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.04.2017 को उ0नि0 संजीव त्यागी थाना सेक्टर 49 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त रोहित पुत्र धर्मेन्द्रपाल नि0 सहोरी थाना पटियाली जिला एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 321/17 धारा 279/338 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-58
लूटे गये मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.04.2017 को उ0नि0 नबाब अहमद थाना सेक्टर-58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त फेजान पुत्र हसन सैफी नि0 ग्राम खडवाया थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 225/17 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा) बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।