नोएडा क्राइम रिपोर्ट 15 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-58
– दिलीप पुत्र भगवती प्रसाद नि0 सेक्टर-22 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 13.04.2017 को सेक्टर-55 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की महेन्द्रा गाडी नं0 यूपी 16 एटी 9921 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-49
– नवनीत पुत्र यतेन्द्र नि0 कल्याण कुॅज बरौला नोएडा जिला गोैतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 14.04.2017 को सेक्टर-74 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन न0ं यूपी 72 एफ 8573 को चोरी कर ले जाना ।
– रोबिन पुत्र कृष्ण यादव नि0 सेक्टर-72 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 09.04.2017 को सेक्टर 48 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की बस न0ं यूपी 81 बीटी 5556 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
– जितेन्द्र पुत्र रामजी नि0 ग्राम गिझोड जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक14.04.2017 को गिझोड से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 52 जे 3933 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-39
– राहुल पुत्र रमेश चन्द्र नि0 जाटव कालौनी ग्राम आलीपुर दिल्ली की सूचना पर दिनांक14.04.2017 को दलीत प्रेरणा स्थल से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 होण्डा साईन न0ं डीएल 8एस एवी 9891 को चोरी कर ले जाना।
# थाना फेस-3
– वसीम पुत्र नसीम नि0 मौ0 छितरा बस्ती मुरादनगर जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक12.04.2017 को सेक्टर 63 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा सीडी डीलक्स न0ं डीएल 1एस आर 8672 को चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना सूरजपुर
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.04.2017 को एचसीपी मदन सिंह थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान निक्को मोड से अभियुक्त अमित पुत्र महाराज सिंह नि0 ग्राम देवला थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 45 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 263/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.04.2017 को थाना प्रभारी विनय प्रकाश थाना सेक्टर-24 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त शिवम गुप्ता पुत्र धर्मेश नि0 ग्राम मोरना थाना सेक्टर-24 जिला गोतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 356/17 धारा 376/506 भादवि व 3/4 पोस्को अधि0 में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना दादरी
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:– जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.04.2017 को एसएसआई रामवीर सिंह थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त अशवनी पुत्र जयशराण राणा नि0 गंगानगर थाना गंगानगर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 219/17 धारा 147/149/307 भादिव में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना जारचा
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.04.2017 को एचसीपी देवेन्द्र सिंह थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त कपिल पुत्र जगपाल नि0 आनन्दपुर थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 163/17 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना रबुपुरा
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.04.2017 को उ0नि0 नरेश कुमार थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त प्रवेश पुत्र लीलाधर नि0 मियाना थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 82/17 धारा 323/325/504/506/452 भादवि में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।