थाना नाॅलिज पार्क : श्री नरेन्द्र पुत्र विजयपाल नि0 रामपुर खादर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनंाक 23.02.2017 को एचएनसी कालेज के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार ब्रेजा न0ं यूपी 16 बीएल 8008 को चोरी कर ले जाना ।
थाना कासना: श्री प्रशांत पुत्र प्रदीप नि0 802 माॅल स्टाप क्वाटर शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनंाक 23.02.2017 को जगत फार्म से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो0 न0ं यूपी 81 एई 6099 को चोरी कर ले जाना।
थाना कासना : श्री ललीत पुत्र नेपाल सिंह नि0 सरायदुला थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर की सूचना पर दिनंाक 21.02.2017 को कमर्सियल बेल्ट एल्फा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो0 न0ं यूपी 14 बीई 2402 को चोरी कर ले जाना।
थाना बिसरख: श्री हरीश कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 न्यू पंचवटी जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनंाक 22.02.2017 को सांई एन्कलेव चिपियाना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस न0ं यूपी 14 सीजैड 7643 को चोरी कर ले जाना।
थाना फेस 2: श्री देवेन्द्र कुमार पुत्र ईश्वर नन्द नि0 जिशान्त अपार्टमेन्ट राधाकृष्ण हापुड रोड जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनंाक 22.02.2017 को गेझा रोड से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्प्लेण्डर न0ं यूपी 16 जैड 2224 को चोरी कर ले जाना।
थाना सैक्टर 58 : श्री अवनीश कुमार पुत्र राजकुमार नि0 खीमा कालोनी गढी चैखण्डी फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनंाक 22.02.2017 को सैक्टर 59 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 बजाज डिस्कवर न0ं यूपी 16 एवी 0167 को चोरी कर ले जाना।
नॉएडा पुलिस के सराहनीय कार्य
थाना जारचा : वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.02.2017 को थाना प्रभारी श्री रामसैन सिंह थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त संजय शर्मा पुत्र तिलक राम शर्मा नि0 सिंहपुर थाना परीक्षित गढ जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 93/17 धारा 302/201 भादवि मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।