Eros Times: नोएड़ा – इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ( 1984 से MSME की सेवा में तत्पर ) के नॉएडा चैप्टर ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें आईआईए के विभिन चैप्टर – नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, ग़ज़िआबाद, मोदीनगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर से लगभग 150 उद्यमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया की प्रदेश सरकार प्रदेश में निवेश के लिए कार्यशील है। प्रदेश में नयी औद्योगिक नीति उद्योग को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी। उन्होइने सरकार से यह भी अनुरोध किया के विदेशी निवेश के अलावा प्रदेश में कार्यरत उद्यमी भी नयी इकाई लगाने में इच्छुक हैं। गौतमबुद्ध नगर से आईआईए के सदस्य उद्यमी 1000 से 1500 करोड़ का निवेश करने की इच्छा जाहिर की। इस विषय पर आईआईए नॉएडा के चैप्टर चेयरमैन मनीष गुप्ता ने सरकार से आग्रह किया की उद्योग को उचित दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाए।
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस रवि शंकर चब्बी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त सचिन रहे। कार्यक्रम के प्रायोजक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रहा। जस साहनी जनरल मैनेजर तथा उनकी टीम ने उद्यमियों को सस्ती तथा आसान शर्तों पर ऋण के बारे में बताया।
साइबर क्राइम आज एक बहुत बड़ी समस्या है, आये दिन यह सुनने को मिलता है के बैंक से फ्रौड करके पैसे निकल लिए गए। इस विषय पर नॉएडा पुलिस ने उद्यमियों को बताया की वे किस तरह इस फ्रौड से बचे। पुलिस आयुक्त ने मौजूद सभी को आश्वस्त किया की नॉएडा पुलिस शहर में कानून व्यवस्था को कुशल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी उद्यमी अपने उद्योग को बेख़ौफ़ हो कर चलाएं।
जिला उद्योग केंद्र ने एक प्रेजेंटेशन देकर उपस्थित सभी उद्यमियों को सर्कार की नयी औद्योगिक निति के विषय में बताया तथा उद्यमियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। आगामी february माह में लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट उद्यमी नीरज सिंगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , नवीन गुप्ता सचिव, आशीष वैश कोषाध्यक्ष, निधि चन्ना , रेखा शर्मा, कुलदीप गोयल, वाई के गुप्ता , महेश मुंद्रा, विकास वर्मा, अंकित गुप्ता, आशीष मल्होत्रा, साहिल कुमार, निर्मल कांत, डीप भूतानि, अभय कुमार, संदीप सहगल, प्रदीप आदि रहे
भवदीय
आईआईए नॉएडा टीम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ( 1984 से MSME की सेवा में तत्पर ) के नॉएडा चैप्टर ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें आईआईए के विभिन चैप्टर – नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, ग़ज़िआबाद, मोदीनगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर से लगभग 150 उद्यमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया की प्रदेश सरकार प्रदेश में निवेश के लिए कार्यशील है। प्रदेश में नयी औद्योगिक नीति उद्योग को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी। उन्होइने सरकार से यह भी अनुरोध किया के विदेशी निवेश के अलावा प्रदेश में कार्यरत उद्यमी भी नयी इकाई लगाने में इच्छुक हैं। गौतमबुद्ध नगर से आईआईए के सदस्य उद्यमी 1000 से 1500 करोड़ का निवेश करने की इच्छा जाहिर की। इस विषय पर आईआईए नॉएडा के चैप्टर चेयरमैन मनीष गुप्ता ने सरकार से आग्रह किया की उद्योग को उचित दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाए।
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस रवि शंकर चब्बी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त सचिन रहे। कार्यक्रम के प्रायोजक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रहा। जस साहनी जनरल मैनेजर तथा उनकी टीम ने उद्यमियों को सस्ती तथा आसान शर्तों पर ऋण के बारे में बताया।
साइबर क्राइम आज एक बहुत बड़ी समस्या है, आये दिन यह सुनने को मिलता है के बैंक से फ्रौड करके पैसे निकल लिए गए। इस विषय पर नॉएडा पुलिस ने उद्यमियों को बताया की वे किस तरह इस फ्रौड से बचे। पुलिस आयुक्त ने मौजूद सभी को आश्वस्त किया की नॉएडा पुलिस शहर में कानून व्यवस्था को कुशल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी उद्यमी अपने उद्योग को बेख़ौफ़ हो कर चलाएं।
जिला उद्योग केंद्र ने एक प्रेजेंटेशन देकर उपस्थित सभी उद्यमियों को सरकार की नयी औद्योगिक निति के विषय में बताया तथा उद्यमियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। आगामी फ़रवरी माह में लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट उद्यमी नीरज सिंगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , नवीन गुप्ता सचिव, आशीष वैश कोषाध्यक्ष, निधि चन्ना , रेखा शर्मा, कुलदीप गोयल, वाई के गुप्ता , महेश मुंद्रा, विकास वर्मा, अंकित गुप्ता, आशीष मल्होत्रा, साहिल कुमार, निर्मल कांत, डीप भूतानि, अभय कुमार, संदीप सहगल, प्रदीप आदि रहे ।