नोएडा: लक्ष्मीनारायण मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर-56 नोएडा द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर मे आंखे, रक्त एवम अन्य आर्गन डोनेसन कैम्प का आयोजन मंदिर परिसर मे 5 मार्च को किया जायेगा ।
कैंप के संयोजक ए0 के0 गुप्ता ने बताया की हम पिछले 6 वर्षो से लगातार रक्त दान कैंप का आयोजन कर रहे हैं जिसके लिये वर्ष 2016 मे जिला प्रशासन द्वारा हमें बेस्ट कैम्प के लिए ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया था ।
संस्था के महासचिव ओ पी गोयल ने बताया की इस बार हमारे कैंप का हिस्सा ऑल इंडिया संस्थान ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली भी होगी । कैंप का समय सुबह 9 बजे से लगभग 4 बजे होगा ।
संस्था के पदाधिकारी हरीश सभरवाल ने बताया की इस बार हमें अनुमान है की लगभग 300 लोग रक्त दान करेंगे और लगभग 100 लोग अपने आर्गन डोनेसन करने के लिये पंजीकरण कराएगे इस कैंप का मुख्य आकर्षण ये होगा की हम इस कैंप को कैंप की तरह न लगाकर एक पिकनिक की तरह मनाते है
अन्त मे संस्था के अध्यक्ष ने बताया के आये हुए सभी डोनर व अन्य व्यक्तियों के लिए जलपान व्यवस्था जैसे बिटु की टिक्की व फल जूस चाय पानी आदि की व्यवस्था रहेगी । इस मौके पर जी के बंसल सुस्म मंधार ,श्रेय माथुर ,मनोज टंडन आदि लोग उपस्थित थे |