18 दिसम्बर कैलाश सभागार में इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती (सम्बद्ध अखिल भारतीय साहित्य परिषद्) गौतम बुद्ध नगर एकक एवंम् सांस्कृतिक गौरव संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में वैंष्णव भक्ति साहित्य की परम्परा और श्री रामानुजाचार्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति बिमला बाथम, माननीय विधायक, नोेएडा अध्यक्ष डाॅ॰ महेश चन्द्र गुप्त, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,सांस्कृतिक गौरव संस्थान कार्यक्रम का समायोजन डाॅ॰ राम शरण गोई, इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती, राष्ट्रीय राजधनी क्षेत्र ने किया हैं।
संगोष्ठी के वक्ता डाॅ॰ महेश चन्द्र गुप्त, प्रो॰ जय कानन सिंह शर्मा, श्री गोविन्दाचार्य जी कदसियां घाट पर गुरुकुल के अध्यक्ष हैं और रामानुजाचार्य जी भक्ति एंव भक्ति दर्शन के विशेषज्ञ हैं। डाॅ॰ विनोद बब्बर लेखक साहित्यकार एंव वरिष्ठ पत्रकार हैं। जिग्यासु श्रोताओं ने विद्वनन वक्ताओं को बहुत ध्यान से सुना और कार्यक्रम के अंत में श्री शांति कुमार, स्याल अध्यक्ष, इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती, गौतम बुद्ध नगर से सभी आंगतुको का धन्यवाद किया । मंच संचालन अंजना भागी ने किया। सरला अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव और रश्मि चतुर्वेदी ने व्यवस्था संभाली। संगोष्ठी में गणमान्य नागरिकों नीलम भागी, माया शर्मा, डाॅ॰ शोभा भारद्वाज, देवेंन्द्र मित्तल, कुसुम जोशी आदि उपस्थित रहें।