नोएडा:EROS TIMES: सेक्टर-25, नोेएड़ा में स्थित चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए चैलेंजर्स की पाठशाला पिछले डेढ़ वर्ष से निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है।
इससे पहले ये बच्चे नशीले पदार्थों का सेवन करने के साथ-साथ कूड़ा, कवाडा बीनते थे। पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार किए जा रहे प्रयास के बाद आज जब इन देश के भविष्य के हाथों में कूड़ा बीनने की जगह कलम कॉपी व शिक्षा लेने की अलख जागी है तो आज पाठशाला को हटाया जा रहा है।
जिससे ये बच्चे फिर उसी राह पर चलने के लिए मजबूर हो जाएँगे।
जिस राह से चैलेंजर्स ग्रुप इन्हे निकालकर लाया था।
जिन बच्चों ने कभी स्कूल में क़दम तक नहीं रखा वो हाल ही में गौतम बुद्द विश्वविद्यालय में उन बच्चों ने एक कार्यकम में भाग लिया था।
पाठशाला को तोड़ने की वज़ह से बच्चों की कक्षाएं सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 के ठीक सामने चलाई गई। मैं प्रिंस शर्मा (संस्थापक, चैलेंजर्स ग्रुप) बस यही कहना चाहूंगा कि हम शांति पूर्वक अपनी बात रखेंगे हमे कोई विरोध नहीं करना है।
इस पाठशाला में लगभग 70 से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं जिसके लिए प्राधिकरण हमे कोई जगह दे ताकि हम अपने देश का आने वाले भविष्य इन बच्चों को शिक्षा अधिनियम के तहत शिक्षित कर सके व एक अनुरोध करना चाहूंगा कि जैसा मैंने नोएडा स्टेडियम के आस पास देखा की हर 20 मीटर की दूरी पर एक शौचालय है ठीक उसी प्रकार नोेएड़ा की हर झुग्गी-झोंपड़ियों के पास एक शिक्षालय होना बेहद जरूरी है ताकि एक शिक्षित राष्ट्रय का निर्माण हो सके।
इस मौके पर कंचन, गीतिका, रोशनी, हिमांशु, केशव, दिनेश, निशा, राहुल आदि रहे ।।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…