नई दिल्ली/EROS TIMES : वर्ष 2012 में निर्भया गैंगरेप केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। सभी इस कांड से स्तब्ध थे। निर्भया की मां आशा देवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रिया करते हुए कहा कि आपकी मदद से मेरा बेटा पायलट (Pilot) बना और हमारे परिवार पर बहुत बड़ा एहसान किया है। उनकी वजह से ही आज मेरा बेटा और निर्भया का भाई पायलट बना है। आशा देवी ने कहा कि निर्भया के साथ हुए हादसे के बाद हमारा पूरा परिवार टूट गया था। हम अपनी मृतक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए भरसक प्रयत्न कर रहे थे लेकिन उस वक्त भी हमारा बेटा अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। उन्होंने बताया कि बेटे के हौसले को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी आगे और उन्होंने न सिर्फ नर्भया के भाई की पूरी पढ़ाई को स्पोन्सर किया बल्कि वे हमारे परिवार के साथ जुड़े भी रहे और लगातार फोन करके मेरे बेटे को मोटिवेट भी करते रहे।
आशा देवी के अनुसार जब निर्भया के साथ वो घिनौना कांड हुआ, उस समय उसका भाई 12वीं में पढ़ता था। राहुल गांधी उस वक्त उनके बेटे से बात की तब उसने आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा बताई। तो राहुल ने ही उसे सलाह दी कि वह स्कूल खत्म होने के बाद पायलट की ट्रेनिंग करे। 2013 में सीबीएसई की परीक्षा देने के बाद उसने रायबरेली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में एडमिशन लिया और रायबरेली में शिफ्ट हो गया। उसे वहां काफी मुश्किले भी आई पर वह डाटा रहा। वहीं वह लगातार अपनी बहन के केस पर भी जानकारी लेता रहता था। राहुल फोन पर उससे टच थे और उसे कड़ी मेहनत करने की सलाह देते रहे और कभी भी क्विट न करने को कहा।
निर्भया की मां ने कहा कि अब उसकी पढ़ाई खत्म हो गई है और गुरुग्राम में ट्रेनिंग चल रही है। वह जल्द ही प्लेन उड़ाएगा। उन्होंने बताया कि राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका ने भी कई बार उससे फोन पर बात करके उसका हाल चाल जाना।
आपको बता दें कि निर्भया केस के सभी आरोपियों पर रेप और मर्डर का चार्ज लगा है। एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। वहीं बाकि के चार आरोपियों को फांसी की सजा दी गई थी। एक नाबालिग आरोपी को तीन साल के लिए सुधार प्रक्रिया में भेजा दिया था।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…