![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/01/dm-2.jpg)
जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा जनपद के पर्यावरण को मानकों के अनुसार बनाये जाने एवं इस सम्बन्ध में एनजीटी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है और उनके द्वारा इस सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जाते रहे है। इसी कड़ी में आज पुनः जिलाधिकारी द्वारा अपने कैम्प आफिस नोएडा में बैठक आहूत कर अधिकारियों को एनजीटी के नियमों के उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के आदेश दिये है।
उन्होनें प्राधिकरणों के अधिकारियों का आहवान करते हुये कहा कि उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्याे में पूर्णतः एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जायें और यदि किसी भी बिल्डर्स के द्वारा इसका उल्लघंन किया जाये तो उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही कर उसकी रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। प्रदूषण विभाग एवं परिवहन विभाग से जुडे अधिकारियों के द्वारा भी इस दिशा में लगातार कार्यवाही की जाये ताकि जनपद का पर्यावरण मानकों के अनुसार बना रहें।
इस अवसर पर एसीओ नोएडा प्राधिकरण शिशिर सिंह, एसपी नगर दिनेश यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, नगर मजिस्टेªट नोएडा रामानुज सिंह, डीएलसी श्री राय, लीड बैंक प्रबन्धक, अन्य अधिकारी गण, उद्यमी प्रतिनिधि गणों में विपिन मल्हन, गंगेश्वर सिंह, अन्य प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहें।-राकेश चैहान सूचनाधिकारी।