
एबीवीपी डीयू के नवनीत बने अध्यक्ष व सौम्या बनी इकाई मंत्री।
Eros Times: नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की सत्र 2023-24 हेतु नवीन कार्यकारिणी का घोषणा दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में हुई। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित एबीवीपी उत्तरी विभाग प्रमुख डॉo ललित पाण्डेय ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के रूप में हिंदू अध्ययन केंद्र के छात्र नवनीत तथा इकाई मंत्री के रूप में पीएचडी शोधार्थी सौम्या वर्मा के नाम की घोषणा की।
अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के नवीन अध्यक्ष नवनीत ने कहा कि “विद्यार्थी परिषद सदैव रचनात्मक कार्य करती हैं, विद्यार्थी परिषद की स्थापना के पीछे राष्ट्र के पुनर्निर्माण का उद्देश्य है। समाज का उत्थान विद्यार्थियों के द्वारा ही किया जा सकता है। विद्यार्थी परिषद का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से होता है।

एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की नवनिर्वाचित इकाई मंत्री सौम्या वर्मा ने कहा कि, “एबीवीपी के नेतृत्व छात्राओं की सक्रियता समाज तथा महिलाओं के विषय में निरंतर बढ़ रही हो, मैं विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद व्यक्त करती हूँ कि मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा को संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी। मैं संगठन के विचार को प्रसारित करने में अपना हरसंभव प्रयास करूँगी तथा छात्र हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना हमारे कार्य की प्राथमिकता रहेगी।”
नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, “विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देशभक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने के लिए निरंतर प्रयास करता है।”
इकाई घोषणा के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप ,अभाविप दिल्ली प्रांत के उत्तरी विभाग प्रमुख डॉ ललित पांडे एवं दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष और मंत्री आयुष नंदन और सपना दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।