Eros Times: नई दिल्ली| पारंपरिक ब्राइडल मेक-अप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीज़न 1 का हुआ आयोजन, उद्यमिता पुरस्कार व वैश्विक व्यक्तित्व पुरस्कार का हुआ वितरण ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी जिसे 'सपने देखने वालों के लिए मंच' के रूप में जाना जाता है, ने उभरती प्रतिभाओं को उनके हुनर दिखाने के लिए के अकादमी ने पारंपरिक ब्राइडल मेक-अप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीज़न -1, उद्यमिता पुरस्कार और वैश्विक व्यक्तित्व पुरस्कार, कौशल भारत को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में हस्तियों का परिचय कराने के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय था। प्रतिभागियों का आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए, एक रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिससे कार्यवाही में उत्साह की एक अतिरिक्त परत जुड़ गई।
कार्यक्रम में रवि तोमर फाउंडर चेयरमैन & मैनेजिंग डायरेक्टर CRL डायग्नोस्टिक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर व प्रतिभागियों को उपहार देकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
ज़ीटीवी के सेलिब्रिटी मेहमानों, प्रसिद्ध अभिनेत्री मलिका आर. घई की उपस्थिति से कार्यक्रम का आकर्षण काफी बढ़ गया था। ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर, उनकी भागीदारी ने न केवल प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का भी लगाया। उनके जीवंत प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरीं।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मलिका आर. घई ने ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस अकादमी के निदेशक मिलि ढींगरा और देव ढींगरा के साथ ब्राइडल के विजेताओं और उपलब्धियों को पुरस्कार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस आकडमी की ब्रांड अम्बेडर सरोज वर्मा, निधि वर्मा, मोनिका कांडपाल, नीरू महाजन, नीतू सैनी डायरेक्टर एनएसपी एडवरटाइजिंग & मीडिया ग्रुप बबिता नेगी, एक्टर अशीष सिंह के साथ रिटायर्ड आईएएस रामेश तिवारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर संसद टीवी के सीनियर पत्रकार अमरेंद्र गुप्ता को उनके अच्छे कार्ये के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया वहीँ बॉक्सर सूरज, एथलीट सागर सैनी, राइटर कबीर ओम अमित चौहान फाउंडर यूनिटी वर्ल्ड मुंबई से एक्टर डायरेक्टर आशुतोष सिंह आदि को सम्मानित किया गया। एक्ट्रेस मलीका ज़ी टीवी फॅमिली एक कुड़ी पंजाब दी व एक्टर डायरेक्ट आशुतोष सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके कार्येकर्म मै चार चाँद लगा दिए इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर के अलावा कई गणमान्य मौजूद रहे.