![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/12/image_750x_65729cb74777c.jpg)
Eros Times: नोएडा प्राधिकरण के नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने प्राधिकरण कर्मचारियों की आमसभा मुख्य प्रशासनिक भवन सेक्टर 6 में आयोजित की गई।
![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/12/image_750x_65729cb8efbdc.jpg)
एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा प्राधिकरण कर्मचारी के हितों से संबंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र आमसभा के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों के सम्मुख रखा गया है।अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने एनईए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन ने कर्मचारी हित सम्बंधित जो मांग पत्र प्राधिकरण के सम्मुख रखा है उस पर जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा वीरपाल चौधरी सचिव नीरज राणा अमित कुमार कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र धर्मपाल भाटी राहुल कुमार राम अवतार शर्मा श्रवण कुमार राकेश भाटी प्रमोद यादव मदन शर्मा अमरजीत सिंह रजनी रानी जगपाल चौधरी बिजेंद्र शर्मा प्रमोद कुमार दीपक चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।