एनसीसी ने देश के युवाओं में पैदा की देशभक्ति की चिंगारी-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

एनसीसी देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है; एनसीसी की यूनिफार्म और एनसीसी में होना सही समय पर युवाओं में भरता है देशभक्ति का भाव.

गणतंत्र दिवस कैंप में अनुशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर देश के सर्वश्रेष्ठ कैडेट,सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार सहित कई खिताब जीतकर दिल्ली के एनसीसी कैडेट्स ने दिल्ली को किया गौरवान्वित-मनीष सिसोदिया

रोहिणी में शानदार एनसीसी भवन तैयार करने के बाद अब केजरीवाल सरकार वहां देश का पहला एनसीसी अंडरग्राउंड फायरिंग रेंज तैयार करवा रही है!

स्कूल-कॉलेज के दिनों में एनसीसी से मेरे अन्दर देशभक्ति और अनुशासन का भाव पैदा हुआ; मेरे अन्दर आज देश के लिए कुछ कर गुजरने का जो जज्बा है उसमें एनसीसी का बहुत बड़ा योगदान है-मनीष सिसोदिया

उप्मुख्य्म्मंत्री ने दिए निर्देश-शिक्षा विभाग स्कूलों में एनसीसी के लिए बनाए फण्ड हेड ताकि आगामी बजट वर्ष से दिल्ली सरकार के स्कूलों में एनसीसी से जुडी जरूरतों के लिए न हो पैसों की कमी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गणतंत्र दिवस कैंप में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर दिल्ली का मान बढ़ाने वाले एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित

EROS TIMES: नई दिल्ली/एनसीसी ने बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की चिंगारी पैदा करने का काम किया है| एनसीसी की यूनिफार्म और एनसीसी में होना सही समय पर युवाओं में देशभक्ति भरता है| क्योंकि जब एक युवा अपने भविष्य के लिए सोच रहा होता है तो उसी समय वो एमसीसी में रहते हुए अपने भविष्य को देश की बेहतरी के साथ जोड़कर देखता है|” उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने ये बातें गुरुवार को गणतंत्र दिवस कैंप में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर दिल्ली का मान बढ़ाने वाले एनसीसी कैडेट्स से संवाद के दौरान कही|  इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि मुझे गर्व है कि एनसीसी के माध्यम से देश के युवा अनुशासन और समर्पण के साथ तैयार हो रहे है| उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अनुशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर देश के सर्वश्रेष्ठ कैडेट,सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार सहित कई खिताब जीतकर दिल्ली के एनसीसी कैडेट्स ने हमे और भी गौरवान्वित किया है।

बता दे कि गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने गणतंत्र दिवस कैंप में शामिल होकर दिल्ली के लिए पुरस्कार जीतने वाले 30 कैडेट्स को सम्मानित किया व उनसे संवाद किया|  इस कार्यक्रम में एनसीसी के एडीजी मेजर.जनरल एसपी विश्वासराव, शिक्षा सचिव अशोक कुमार सहित एनसीसी के अधिकारी व कैडेट्स मौजूद रहे|

इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है कि हमारे एनसीसी कैडेट्स ने पूरे देश में दिल्ली का मान बढाने का काम किया है| मुझे गर्व है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम दिल्ली के अपने एनसीसी कैडेट्स के लिए शानदार सुविधाएँ उपलब्ध करवा पा रहे है| इन शानदार सुविधाओं और अपनी कड़ी मेहनत व ट्रेनिंग के बदौलत हमारे कैडेट्स हर दिल्ली वाले का मान बढ़ा रहे है|

स्कूल और कॉलेज के दिनों के अपने एनसीसी के यादों को साझा करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि, एनसीसी के कैडेट्स को यूनिफार्म में देखकर मुझे अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों की याद आती है जब  एनसीसी की यूनिफार्म पहन मार्च करने का मौका मिलता था, परेड करने का मौका मिलता था उस दौरान मेरे व्यक्तित्व में जो चीजें विकसित हुई वो आज भी मौजूद है| उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में बहुत सारी चीजों का योगदान होता है और एनसीसी से मेरे अन्दर देशभक्ति और अनुशासन का भाव पैदा हुआ| उन्होंने कहा कि मेरे अन्दर आज देश के लिए कुछ कर गुजरने का जो जज्बा है उसमें एनसीसी का एक बहुत बड़ा योगदान है|

गणतंत्र दिवस कैंप के अपने अनुभव साझा करते हुए एनसीसी कैडेट शिवम ने कहा, “एनसीसी ने मुझे अपने जीवन को अनुशासित करना और भविष्य में अपने लक्ष्यों के प्रति अधिक सचेत रहना सिखाया है। यह जरुरी नहीं है कि एनसीसी से हर कोई आर्म्ड फोर्सेज में पहुंच सकता है, लेकिन फिर भी, एनसीसी में प्रशिक्षण और अनुभव के माध्यम से हमें देश और इसके लोगों के प्रति जिम्मेदारी का एहसास हुआ है।

कैडेट अनुष्का राठी ने साझा किया कि एनसीसी के अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है। एनसीसी के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों ने उन्हें राष्ट्र और इसके लोगों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक बनाया है। उन्होंने कहा, “एनसीसी ने मेरे भीतर देशभक्ति की सच्ची भावना को भी जगाया है।”

केजरीवाल सरकार द्वारा रोहिणी में शानदार एनसीसी भवन बनवाने के लिए एनसीसी के अधिकारीयों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार ने दिल्ली एनसीसी के लिए रोहिणी में शानदार एनसीसी भवन तैयार करवाया गया है| ये एनसीसी भवन और यहाँ मौजूद अत्याधुनिक सुविधाओं की बदौलत हम अपने कैडेट्स को शानदार ट्रेनिंग दे पा रहे है|

बता दे कि केजरीवाल सरकार रोहिणी स्थित एनसीसी भवन में एनसीसी के क्षेत्र में देश का पहला अत्याधुनिक अंडरग्राउंड फायरिंग रेंज बनवा रही है जो 3 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहा है| देशभर में एनसीसी के सभी 17 डायरेक्टरेट में यह पहला अंडर ग्राउंड फायरिंग रेंज होगा|

उपमुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान दिल्ली के नेवल एनसीसी यूनिट के अधिकारीयों ने नेवल विंग के लिए जरुरी कुछ सुविधाओं के विषय में साझा किया जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी और बाढ़ तथा सिंचाई नियंत्रण विभाग शुक्रवार को एक संयुक्त निरीक्षण करे और दिल्ली एनसीसी के नेवल विंग की जरूरतों को तुरंत पूरा करने का काम करें| बता दे कि उपमुख्यमंत्री स्वयं भी इस निरीक्षण में शामिल होंगे|

दिल्ली में एनसीसी को और बेहतर बनाने के केजरीवाल सरकार के विज़न के तहत उपमुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि स्कूलों में एनसीसी के लिए कभी फंड की दिक्कत न हो इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक फण्ड का नया हेड बनाया जाये ताकि आगामी बजट वर्ष से दिल्ली सरकार के स्कूलों में एनसीसी से जुडी जरूरतों के लिए पैसा उपलब्ध हो सकें|

उल्लेखनीय है कि वार्षिक गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) हर साल परेड ग्राउंड, दिल्ली छावनी में आयोजित किया जाता है, जहां छात्र सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण सहित कई गतिविधियों में भाग लेते हैं। इस वर्ष दिल्ली एनसीसी निदेशालय के कुल 116 कैडेटों ने एनसीसी कैडेटों के गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लिया था। इनमें से 39 लड़कियां और 77 लड़के थे। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर परेड में 18 कैडेटों ने भाग लिया, 7 कैडेटों को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुना गया, एनसीसी दिल्ली निदेशालय के 9 कैडेटों ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा की, दिल्ली निदेशालय के 40 एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया, और 34 कैडेटों ने भाग लिया दिल्ली निदेशालय से 28 जनवरी, 2023 को आयोजित पीएम रैली का हिस्सा थे।

NCC दिल्ली निदेशालय की वर्तमान में 421 स्कूलों और 88 कॉलेजों में एनसीसी यूनिट हैं जिनमें जूनियर और सीनियर विंग सहित 42,245 कैडेट हैं।

***
  • admin

    Related Posts

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    EROS TIMES:  गाजियाबाद, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में महान देश भक्त,क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल के 97 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 12 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 13 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 13 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 11 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 24 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 15 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन