नोएडा. नव ऊर्जा युवा मंच द्धारा सेक्टर 71 के जाग्रति अपार्टमेंट्स नोएडा में सफाई के प्रति लोगो में विशेष रूप से जागरूकता इस दौरान नव ऊर्जा युवा मंच ने वहा के निवासियों से अपार्टमेंट्स को स्वच्छ रखने की अपील के साथ साथ शपथ भी दिलाई। वहा के निवासियों ने आश्वासन दिया कि हम भविष्य में सफाई रखेंगे। इस अभियान के दौरान नव ऊर्जा युवा मंच ने जल संरक्षणए पॉलिथीन बहिस्कारए पर्यावरण स्वच्छता का भरपूर प्रचार किया एवं अभियान में निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर संगठन की तरफ से वैभव शर्माए अनमोल सहगलए रोहितए मनोज कुमार और विपिन सिंह ने सफाई से सम्बन्धित और देशभक्ति गानें गाकर लोगों का दिल जीत लिया एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया।
इस दौरान आर डब्लू ए अध्यक्ष सतपाल यादव ने मुख्य रूप से सहयोग किया और कहा की आज मैं अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि नव ऊर्जा युवा मंच के साथ मिलकर इस नेक कार्य को करने का सौभाग्यशाली अवसर मिला और समाज के हर युवा वर्ग को इस राष्ट्रीय कार्य से जुड़ना चाहिए और मेरी अपार्टमेंट्स के लोगो से विनती है कि हम अपनी सामान्य आदतों में थोड़ा सुधार कर लेंए तो अपार्टमेंट्स में हर जगह सफाई दिखाई देगी और हर एक अच्छे कार्यो में हम नव ऊर्जा युवा मंच के साथ हैं।