
Eros Times: नव ऊर्जा युवा संस्था द्धारा नोएडा शहर के अलग अलग स्थानों पर प्रदूषण की भयावता से जूझ रही शहर की जनता को निःशुल्क प्रदूषण सेफ्टी मास्क वितरित किये गये | साथ ही जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया। सेफ्टी मास्क राहगीर, दुकानदारों, रेहड़ीवालों, महिलाओं एवं बच्चों, रिक्शा व ऑटो चालकों को निःशुल्क दिए गए, क्योंकि ये लोग ज्यादातर समय घर से बाहर गुजारते हैं। सभी ने मास्क के वितरण को बहुत सराहनीय कदम बताया। निःशुल्क सेफ्टी मॉस्क पाकर लोग काफी खुश नजर आए।