नोएडा, इरोस टाइम्स: आज सुबह औधोगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के नोएडा में प्रथम आगमन पर संस्कृति, पर्यटन मंत्री डॉ॰ महेश शर्मा और शहर के भाजपाई एवं नोएडा अथॉरिटी के पदाधिकारियों ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, साथ ही नव ऊर्जा युवा मंच के युवाओं के साथ मिलकर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया भी चलाया और कहा कि “स्वच्छ भारत” एक ‘जन-आंदोलन’ का रूप ले चुका है क्योंकि इसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
युवाओं को इस तरह लगन से सफाई करते देख, बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी आगे आकर साफ-सुथरा भारत बनाने का प्रण लिया। स्वच्छ भारत अभियान के आरंभ के बाद गलियों की सफाई के लिए झाड़ू उठाना, कूड़े-करकट की सफाई, स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करना और अपने चारों ओर स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बनाना अब जनता की प्रकृति बन गई है। आज जनता ‘स्वच्छता के निकट है’ और इस संदेश को फैलाने में मदद दे रही है तथा इस काम में शामिल हो रही है। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी स्वच्छता अभियान में जुडऩे के लिए शपथ दिलाई गई एवं शहर में व्याप्त गंदगी की और गंभीरता से ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये और स्वच्छ भारत की अलख जगा रहे नव ऊर्जा युवा मंच के कार्यों की भी सराहना की और कहा कि मैं इनके राष्ट्र प्रेम एवं समाज के प्रति समर्पण को देखकर सभी नौजवानों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ, और इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ, उनके अनुसार यह कार्य राष्ट्रीय हित में किया गया है, और इसलिए समाज के हर युवा वर्ग को इस कार्य से अवश्य जुड़ना चाहिए।
संस्कृति, पर्यटन मंत्री डॉ॰ महेश शर्मा ने कहा कि आप सभी को बदलाव नजर आयेगा जब शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे स्वच्छता, अतिक्रमण, पेयजल को और अधिक बेहतर किया जायेगा। शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमन एवं पंकज सिंह (विधायक नोएडा विधानसभा) ,सौम्या श्रीवास्तव, आर एस यादव, करुणेश शर्मा, संजय बाली, पुष्कर शर्मा, संदीप शर्मा, करन सिंह, पंकज रावत, कमल गुप्ता, वेद प्रकाश, दिपांशु शर्मा, दीपक सिंह, गोपाल राय सहित कई युवा मौजूद थे।