ErosTimes: कृषि विज्ञान केंद्र गौतम बुद्ध नगर द्वारा गांव बिसाहडा में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के प्रगतिशील किसान श्री ओम महेश जी, श्री गुलफाम जी एवं श्री कृष्णा जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की पत्रिका ‘कृषि दर्शिका’ के बारे में जानकारी दी गई तथा वितरण भी किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यतः वर्षा ऋतु में मत्स्य तालाब के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई तथा तालाबों की जलीय गुणवत्ता में सुधार की तकनीकों का विस्तृत वर्णन के साथ-साथ जल परीक्षण की महत्वता को बताया गया ।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ बोनिका पन्त, विषय वस्तु विशेषज्ञ( मत्स्य विज्ञान) ने बताया की प्रत्येक वर्ष 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1957 में भारत में पाली जाने वाली प्रमुख कार्पों मछली के प्रेरित प्रजनन को सफलता प्राप्त हुई थी। इस दिन मत्स्य पालन की दिशा में कार्य कर रहे कृषकों को सम्मानित किया जाता है। साथ ही डॉ पंत ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषकों के तालाबों के पानी की जांच की जाती है तथा इच्छुक कृषक कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर जल परीक्षण करवा सकते हैं । डॉ पंत ने प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को बताया कि वर्षा ऋतु में तालाबों में पानी में घुलित ऑक्सीजन की कमी होना एक आम समस्या है, लेकिन कुछ सावधानियो को अपना कर इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
इस कार्यक्रम में गांव बिसाहडा के 20 से अधिक प्रगतिशील कृषिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से तालाबों के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखने के लिए किट का वितरण भी किया गया।
अरावली अपार्टमेंट में हुआ भव्य गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
EROS TIMES: अरावली अपार्टमेंट में हुआ भव्य गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन नोएडा में दिखा मथुरा का नजारा बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 नोएडा में गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव बड़ी…