दिल्ली नगर निगम के सुलेमान नगर निठारी, किराड़ी विधानसभा वार्ड नं. 40 के उम्मीदवार सोनिया अनीस जो AIMIM पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, ने आज बताया कि उन्हें जनता का अपार सर्मथन मिल रहा हैं। उनके मुददे जनता को रास आ रहे है। क्योंकि अन्य राजनैतिक दल के उम्मीदवार सिर्फ झूठे घोशणापत्र जारी कर चुनाव लड़ रहे है। जबकि उनका योगदान क्षेत्रिय जनता में कोई खास नही है। कई राजनैतिक दल के ऐसे भी उम्मीदवार है जो अपराधिक छवि के है। उन्होंने बताया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वे क्षेत्रिय समस्याओं जैसे हर गली में कुड़ेदान, सड़क और गली को एक माह में ठीक कराने का प्रयास करेंगे। बिमारीयों से बचाव हेतु दवा का झिड़काव, लाईट-पानी की व्यवस्था ठीक होगी। गरीबों के इलाज हेतु फ्री व्यवस्था की जाएगी। सोनिया अनीस ने जनता से अपील की है कि उन्हें जिताने के लिए पंतग छाप पर वोट दें तथा क्षेत्र का विकास सुनिष्चित करें।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…