Eros Times: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांव जलपुरा निवासी अनीस सलमानी ने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर रखा है, उनका मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़े रहते हैं।
अनीस सलमानी ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कोरोना महामारी के लॉक डाउन के समय से लेकर अब तक जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइयां, कपड़े, खाने की व्यवस्था में लगे हुए हैं।
अनीस सलमानी का मानना है कि जब हम किसी की मदद करते हैं तो हमें दिली सुकून तो मिलता ही है साथ ही हमारा परमात्मा भी हमसे खुश होता है और हमारी तरक्की के रास्ते खोल देता है। इसीलिए हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए कि जब भी कोई जरूरतमंद सामने दिखाई दे तो यथासंभव उसकी मदद करनी चाहिए