
Eros Times: नई दिल्ली मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अल्का कपूर को कोयम्बटूर, तमिलनाडु के एसएसवीएम इंस्टीट्यूशन में आयोजित ट्रांसफोर्मिंग इंडिया कॉन्क्लेव के दौरान इंस्पीरेशनल गुरू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उन प्रेरणादायी, शिक्षा प्रदान करने वाले सक्षम लोगों को समर्पित है जो बेहतर भारत के निर्माण में सक्रियता से योगदान दे रहे हैं। कपूर को छात्रों के जीवन को आकार देने वाली समर्पित सेवाओं के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है, जो छात्रों को आने वाले कल के लीडर, उद्यमी एवं पेशेवरों के रूप में विकसित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।
स्कूल की हैडमिस्ट्रैस मिस सपना चरहा एवं कोऑर्डिनेटर मिस नैना नागपाल भी आयोजन में मौजूद रहीं। तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान दिग्गज व्यक्तित्वों द्वारा कई चर्चाओं, कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। उन्होंने अपने भाषणों एवं कहानियों से उपस्थितगणों को प्रेरित किया। श्रीमति अल्का कपूर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘शिक्षा प्रगति का आधार है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देकर जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में मदद करें। मुझे इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो उत्कृष्ट शिक्षा को बढ़ावा देने की मेरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ श्रीमति कपूर का समर्पण शिक्षकों एवं छात्रों को प्रेरित करता है। ट्रांसफोर्मिंग इंडिया कॉन्क्लेव में उन्हें सम्मानित किया जाना देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।