गाजीपुर बरेसर थाना क्षेत्र के जहुराबाद चट्टी पर बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी। के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।मामले में पुलिस परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के कुथौरा गांव निवासी रामबचन तिवारी उम्र 60 बुधवार को जहुराबाद चट्टी पर स्थित बैंक के कार्य हेतु गए हुए थे।बैंक का कार्य कर वापसी के दौरान जहुराबाद चट्टी पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार रामबचन तिवारी की मौत हो गई ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के द्वारा घटना के पास मिले सीसी फुटेज में अधेड़ व्यक्ति बाइक को जैसे ही स्टैंड पर खड़ा करना चाहा स्टैंड नहीं खुलने के कारण वाहन गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया ।जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं पुलिस सीसी फुटेज को लेकर छानबीन में जुटी हुई है ।मृतक रामबचन तिवारी के 2 पुत्र 3 पुत्री है। मृतक रामबचन तिवारी की मौत से पत्नी लक्ष्मी तिवारी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बरेसर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी