नोएडा: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में बीबीए-बीसीए स्कॉलर छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोटिनेशनल स्पीकर संदीप वढ़ेरा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमलजीत सिंह आनंद, बीबीए-बीसीए स्कॉलर बैच की विभागाध्यक्ष डॉ. ताजीन रहमान के साथ संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्रों ने शिरकत की।
छात्रों को संबोधित करते हुए संदीप वढ़ेरा ने व्यक्ति विशेष के जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए पीपल, प्रेपरेशन और पर्सिस्टन्स के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि बीता गया कल चला गया, आने वाला कल अभी भी आना बाकी है, हमारे पास सिर्फ आज है, आपको अपने जीवन में जो कुछ भी करना है वह आज और अभी पर नर्भर है। सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है पहले आप लोगों से मिले, उनसे जुड़े। किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए उसकी तैयारी में जीजान से जुट जाएं। एक उदाहरण दते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको पांच साल के बाद आम खाना है तो पौधे या बीज आज ही बोने होंगें। पर्सिस्टन्स को परिभाषित करते हुए उन्होने बताया कि सफलता के लिए जीवन में प्रयासरत रहने की जरूरत है। यह जरूरी नहीं है कि सफलता एक बार में ही मिल जाए, अगर बार-बार विफल होने के बाद भी हम कोशिश करते रहें तो सफलता हमें जरूर मिलेंगी।
आईएमएस के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमलजीत सिंह आनंद ने छात्रों को बताया कि जितना हो सके समाचार पत्रों से जानकारी हाशिल करें। अपने जीवन का लक्ष्य अभी से निर्धारित करें, और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के रास्ते पर सदा तत्पर रहें। वर्तमान समय में सूचनाओं की कमी नहीं है, लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए सूचनाओं को सही तरीके से इस्तेमाल की जरूरत है। वहीं डॉ. ताजीन रहमान ने बताया कि आज बीबीए-बीसीए स्कॉलर छात्रों के लिए इंडक्शन का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन बीबीए स्कॉलर द्वीतिय वर्ष के छात्रों के नेतृत्व में किया गया।