EROS TIMES: एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे त्रिदिवसीय दीक्षांत समारोह के तृतीय व अंतिम दिन लगभग 3199 छात्रों को डिग्रीयां प्रदान की गई। आज के दिन एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइसेस, एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन आदि के छात्रों को एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा. संजीव बंसल व संस्थानों के निदेशकों द्वारा डिग्री प्रदान की गई।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एमिटी ने आपको राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए कौशल एवं ज्ञान प्रदान करके तैयार किया है, कल जब आप जीवन में अपने व्यवसायिक क्षेत्र में उतरेगें तो कई समस्याएं आयेगी किंतु आपको उनका सामना करते हुए निवारण करना है। आप आजीवन एमिटी परिवार के सदस्य रहेगें इसलिए जब भी हमारी किसी भी सहायता या मार्गदर्शन की आवश्यकता तो आप आ सकते है। उन्होनें छात्रों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।
दीक्षांत समारोह के तृतीय दिन आज एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस के कुल 747 छात्रों, एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के कुल 221 छात्रों, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आटर्स और एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के 232 छात्रों, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइसेस के 487 छात्रो सहित कई संस्थानों के छात्रों का डिग्रीयां प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्रों के बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।